24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर के सहचालक की औरंगाबाद में मौत

हाइवे से भागने के क्रम में सह चालक के सिर में लगी चोर

हाइवे से भागने के क्रम में सह चालक के सिर में लगी चोर नासरीगंज. नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड 12 हरिहरगंज के कंटेनर के सहचालक की मौत औरंगाबाद हाइवे पर बुधवार रात्रि हो गयी. पोस्टमॉर्टम के बाद शव गुरुवार की शाम मृतक के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक वार्ड 12 हरिहरगंज निवासी 45 वर्षीय क्यूम खान है, जो कंटेनर 16 चक्का ट्रक का सहचालक था. इस संबंध में मृतक के भाई मोइन खान व हेलाल खान ने बताया कि उनका भाई सासाराम खुरमाबाद से कंटेनर पर मवेशी लोड कर पंडुवा पश्चिम बंगाल जा रहा था. इसी दौरान औरंगाबाद हाइवे पुल पर गौ रक्षा से जुड़े कुछ संगठनों के लोगों ने पशु लदे वाहन को खदेड़ा. यह देख वाहन चालक, सहचालक और मजदूर वाहन से कूदकर अपनी जान बचाकर भागने लगे. हाइवे से कूदने के क्रम में सहचालक के दिमाग में गंभीर रूप से चोट आने के कारण वह अचेत हो गया. बाद भी इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. परिजनों को किसी ने सूचना दी कि औरंगाबाद बाइपास स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास शव पड़ा है. आनन-फानन में पहुंचे परिजन ने शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची औरंगाबाद टाउन की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा. मृतक के भाइयों ने बताया कि इस घटना में नगर के वार्ड 13 निवासी वाहन चालक फोलटन कुरैशी और एक खुरमाबाद सासाराम निवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज डेहरी की एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. मृतक गरीब परिवार से संबंध रखता था. घर का गृहस्वामी था और सह चालक का कार्य कर अपने परिवार की जीविका चलाता था. वह अपने पीछे पत्नी समेत चार बेटे और पांच बेटियों को छोड़ कर गया है. बेटी की होने वाली है शादी उसकी बेटी की इसी महीने के अंत में शादी भी है, जिसकी तैयारी में चल रही थी. यह घटना घटने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के भाई ने बताया कि उसने गौ रक्षा से जुड़े कुछ संगठनों के अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी औरंगाबाद टाउन थाने में दर्ज करायी है. इस घटना को लेकर उसकी पत्नी अख्तरी खातून समेत सभी बेटे, बेटी, सगे संबंधी, पड़ोसी व मुहल्ले के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अत्यंत मिलनसार और अच्छे व्यवहार का व्यक्ति था. घटना की सूचना पर पहुंची मुख्य पार्षद शबनम आरा, समाज सेवी श्यामूल हक, वार्ड पार्षद शमशाद अहमद परसवी, पूर्व वार्ड पार्षद पति छोटन खान, मेहताब खान, पिंटू खान, आमिर खान समेत बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने घटना की घोर निंदा की है और औरंगाबाद पुलिस ने मामले की जांच कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है. इस घटना को लेकर वाहन चालक संघ ने भी नींदा की है. ट्रक पर लदे थे 52 पशु ट्रक को नगर थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है. ट्रक से 52 मवेशी बरामद किये गये हैं. घटना संदेह के घेरे में है. ओवरब्रिज से नीचे गिरने की वजह से सह चालक की मौत होने की चर्चा है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लदे मवेशियों को देवकुंड गोशाला भेज दिया है. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि भागने के क्रम में सहचालक क्यूम खान गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. नगर थानाध्यक्ष का बयान भी कुछ इसी तरह का है. पुलिस की मानें, तो घटना दुर्घटना है, जिसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें