20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन में 83 फीसदी बढ़े कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 167

सदरजिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग समेत जिले के लोग सहमे हुए हैं. पिछले दिन की रिपोर्ट देखी जाये, तो जिले में 83 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं

सासाराम : सदरजिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग समेत जिले के लोग सहमे हुए हैं. पिछले दिन की रिपोर्ट देखी जाये, तो जिले में 83 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इससे अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 167 तक जा पहुंची है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, विगत बुधवार तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 91 थी. लेकिन, गुरुवार को जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई.

फिर, शुक्रवार को रिपोर्ट शांत रही. लेकिन फिर, शनिवार को लंबी छलांग लगाते हुए एक दिन में सबसे ज्यादा 42 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इससे जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 167 तक पहुंच गयी. इसमें एक की मौत व 60 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. जिले में अब 106 कोरोना के मरीज सक्रिय हैं. गौरतलब है कि शनिवार को जिले में 31 और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी.

इससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 156 जा पहुंची. फिर, देर शाम 11 और नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इससे जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 167 तक जा पहुंची है. संक्रमित मरीज के आंकड़े लगातार बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन व जनता के लिए चुनौती और भी बढ़ गयी है. गौरतलब है कि जिले में अब तक करीब 60 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. एहतियात के तौर पर सख्ती बरती जा रही है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े रूकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस के नये मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ जर्नाद्धन शर्मा ने बताया कि शनिवार को 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, फिर देर शाम 11 और पाये गये. अर्थात कुल 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये. कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले सभी बाहर से आये प्रवासी मजदूर हैं, जो जिले के विभिन्न प्रखंडों के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि 21 सासाराम, 18 नोखा व तीन संझौली प्रखंड के कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

सभी संक्रमित मरीजों को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या

दिनांक- संक्रमित मरीजों की संख्या

21 अप्रैल- 1

22 अप्रैल- 0

23 अप्रैल- 6

24 अप्रैल- 0

25 अप्रैल- 2

26 अप्रैल- 6

27 अप्रैल- 16

28 अप्रैल- 0

29 अप्रैल- 3

30 अप्रैल- 11

1 मई- 7

7 मई- 2

9 मई- 5

12 मई- 13

13 मई- 3

14 मई- 2

17 मई- 14

21 मई- 34

23 मई- 42

अब तक कुल पॉजिटिव 167

मौत– 1

ठीक हुए– 60

सक्रिय– 106

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें