शहर में पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने में निगम विफल

पिछले कई वर्षों से बुडको हर घर नल का जल योजना पर कार्य कर रहा है. लेकिन, अब तक शहर के कितने घरों तक पानी पहुंच रहा है, इसकी जानकारी नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:48 PM
an image

सासाराम नगर. शहर में पेयजल की व्यवस्था बेहतर नहीं है. पिछले कई वर्षों से बुडको हर घर नल का जल योजना पर कार्य कर रहा है. लेकिन, अब तक शहर के कितने घरों तक पानी पहुंच रहा है, इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि इसको लेकर नगर आयुक्त ने बोर्ड व सशक्त स्थायी समिति की बैठकों में मार्च 2024 तक योजना को पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन, अब भी इस योजना का कार्य पूरा नहीं हुआ है. इन्हीं समस्याओं को लेकर मेयर काजल कुमारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सभी सवालों का जवाब एक सप्ताह के अंदर मांगा है. मेयर ने अपने पत्र में वाटर वैट योजना का भी जिक्र किया है, जिस पर एक फरवरी 2023 को हुई बोर्ड की पहली बैठक में निर्णय लिया गया था. इस योजना के तहत सभी वार्डों में एक-एक वाटर वैट बनाने थे. लेकिन, यह योजना फाइलों में ही दम तोड़ दी. इस योजना के संबंध में नगर आयुक्त ने विभाग से मंतव्य मांगा था, जो एक वर्ष बीतने के बाद भी निगम को जवाब नहीं आया है. अगर जवाब मिला होता, तो शायद मेयर को इस संदर्भ में जानकारी दी जाती. तो वह पत्र में जिक्र नहीं करतीं. इसके अलावा पंचायत से निगम में शामिल हुए नये क्षेत्रों में बने नल-जल योजना के मरम्मत करने का निर्णय अप्रैल 2023 में लिया गया था. लेकिन, इसको लेकर 11 माह बाद नगर आयुक्त ने मार्च में चुनाव आचार संहिता लगने से कुछ घंटे पहले टेंडर निकाला, जिसमें कई खामियां थी और उसे दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया था. इसके अलावा कुछ स्थलों पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टैंकर क्रय करने का भी निर्णय लिया गया था. लेकिन, उसपर क्या कार्रवाई हुई? इसकी सूचना अब तक मेयर को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इसी को लेकर मेयर ने नगर आयुक्त पर योजनाओं में अडंगा लगाने का आरोप लगाते हुए पेयजल से संबंधित सभी निर्णयों से अवगत कराने को पत्र लिखा है.

Exit mobile version