शहरी क्षेत्र में कचरा फैलाने वालों के खिलाफ निगम सख्त
स्वच्छता अभियान. जुर्माना के अलावा किया जा रहा दंडित
सासाराम नगर. नगर निगम कुछ दिनों के गहरी निंद के बाद फिर से जाग गया है. कचरे को लेकर निगम ने सख्ती करते हुए जुर्माना वसूला और दंडित भी किया. हालांकि यह कार्रवाई बुधवार को हुई और फिर गुरुवार को निगम शांत हो गया. लेकिन, फिर से शुक्रवार को कचरा फैलानेवालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की तैयारी है. निगम की टीम कचरा को लेकर परेशान हैं. क्योंकि, कचरा उठाव के महज कुछ घंटे बाद ही उसी स्थान उतना ही कचरा जमा हो जा रहा है. इनके अलावा फुटपाथी दुकानदार पूरे सड़क को कचरा घर बना दे रहे हैं. प्रतिदिन सुबह और शाम में सफाई होती है. उसके बाद भी जहां-तहां कचरा पड़ा रहता है. सब्जी वाले सड़क पर कारोबार के साथ-साथ गंदगी भी फैला रहे हैं, जिसको लेकर निगम ने गुरुवार को कुछ ठेलेवालों से 100 रुपये जुर्माना वसूला और कुछ से फैलाये हुए कचरे को साफ कराया. इस जांच के क्रम में निगम की टीम को धर्मशाला के पास एक जगह ऐसी भी मिली, जहां फुटपाथी दुकानदार अपना सारा कचरा नाले में डाल रहे थे, जिसे कुछ माह पहले ही निगम ने साफ कराया था. इसी गलती पर निगम के अधिकारी ने उस दुकानदार से सारा कचरा बाहर निकलवाया और उसे चेतावनी दी कि अगली बार से ऐसा करने पर जुर्माना के साथ-साथ सफाई भी करनी होगी. हालांकि, इसका असर दूसरे दिन नहीं दिखा. ठेले पर नाश्त व चाय का दुकान लगानेवालों ने अपने पास डस्टबीन रखा है. लेकिन, फल व सब्जी बेचनेवालों के पास डस्टीबन नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है