14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम में दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक को अपराधियों ने मारी गोली, पुल के पास शव फेंक हुए फरार

सासाराम में दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटनास्थल से एक कटिहार नंबर की बाइक बीआर 39एल4039 बरामद हुई है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

सासाराम. अपराधियों ने शहर के गोपालगंज मुहल्ले के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी और शव को दरिगांव थाना क्षेत्र स्थित बादशाही पुल के समीप श्मशान में फेंक दिया. पुलिस ने रविवार को मौके से शव बरामद किया है. उसकी पहचान गोपालगंज मुहल्ला निवासी स्व. शशिकांत पांडेय के बेटे अभिषेक पांडेय उर्फ किशन के रूप में की गयी. उसके ललाट पर गोली मारी गयी है. शनिवार की शाम वह दोस्तों के साथ घूमने निकला था. मौके से कटिहार नंबर की एक बाइक बरामद की गयी है. पुलिस घटना और बाइक के बारे में जानकारी जुटा रही है.

जानकारी के अनुसार, करीब 20 वर्ष पहले अभिषेक के पिता का देहांत हो गया था. उसके बाद से वह अपनी मां के साथ ननिहाल में रहता था. मां रिंकी पांडेय शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के कोनार पोस्टऑफिस में कार्यरत हैं. अभिषेक का एडमिशन मध्य प्रदेश के भोपाल में किसी शैक्षणिक संस्थान में हुआ था. कोविड के कारण अपने घर सासाराम में रह रहा था. शनिवार की शाम वह दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला. लेकिन, यह पता नहीं चल सका है कि आखिर किन-किन दोस्तों के साथ निकला था और कहां घूमने के लिए गया?.

रविवार की सुबह शहर व आसपास के इलाकों में शव मिलने की चर्चा होने लगी, तो परिजनों को अभिषेक याद आया. हालांकि, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस शव को घटनास्थल से उठा कर सदर अस्पताल ले आयी. इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि गोपालगंज मुहल्ले के अभिषेक का शव है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में दरिगांव थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि युवक के ललाट पर गोली मारी गयी है. इसके कारण उसकी मौत हुई है. घटनास्थल से एक कटिहार नंबर की बाइक बीआर 39एल4039 बरामद हुई है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें