चालक व खलासी की मौत
बिक्रमगंज-डिहरी रोड पर दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर
बिक्रमगंज-डिहरी रोड पर दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर दूसरे ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से जख्मी प्रतिनिधि, बिक्रमगंज थाना अंतर्गत बिक्रमगंज-डिहरी रोड में काराकाट सीमा के समीप गुरुवार की सुबह चार बजे दो ट्रकों की टक्कर हो गयी. इस घटना में एक ट्रक के चालक व खलासी की मौत हो गयी, जबकि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक का चालक जख्मी हो गया. हादसा इतना भयानक था कि दोनों चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि दोनों बालू की गाड़ी थी. एक बालू लेकर आ रहा था, तो दूसरा बालू लेने जा रहा था. इसी बीच दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बालू लोड करने जा रहा वाहन अत्यधिक क्षतिग्रस्त हुआ. उसके चालक और खलासी की मौत हो गयी. मृत चालक का नाम शिवकुमार है, जो यूपी के गौतमबुद्ध नगर का निवासी था, जबकि उपचालक मो शमीम गाजीपुर का निवासी बताया जाता है. वहीं बालू लदे ट्रक का चालक गंभीर स्थिति में इलाजरत है. लेकिन, उसका इलाज कहां हो रहा है, इसकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है