पॉस मशीन में ठप्पा लगवा राशन नहीं दे रहे कई पीडीएस दुकानदार
अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षण, दर्जनों दुकानें मिली बंद
सासाराम सदर. जिले के सासाराम व शिवसागर प्रखंड की दर्जनभर पीडीएस दुकानों का बुधवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति के नामित सदस्य राजेंद्र पासवान ने निरीक्षण किया. इस दौरान लाभार्थियों से भी खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली. पुरुष महिलाओं से पूछताछ में जानकारी मिली कि पीडीएस दुकानदार कई कार्डधारियों का पॉस मशीन में अंगूठा तो लगवा लिया, लेकिन खाद्यान्न का वितरण नहीं किया है. इसके अलावा लाभार्थियों से यह भी जानकारी मिली कि कई जगहों पर पीडीएस दुकानदार फरवरी, तो दूर अब तक जनवरी माह के भी खाद्यान्न का वितरण नहीं कर पाया हैं. अनुश्रवण समिति के सदस्य ने बताया कि जिलाधिकारी उदिता सिंह द्वारा आपूर्ति टास्क फोर्स का गठन कर संबंधित पदाधिकारियों को जिले के एक तिहाई पीडीएस दुकानों की जांच कर उसका रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था. इसके अलावा जिलाधिकारी ने सहायक गोदाम प्रबंधकों को भी रोस्टर के अनुसार, दुकानदारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. डीएम के आदेश का अधिकारियों के द्वारा कितना अनुपालन किया गया है. इस संदर्भ में नामित सदस्यों द्वारा जिले में भ्रमण कर पीडीएस दुकानों की जायजा ली जा रही है. इसके बाद दुकानदारों के करतूतों का पता चल रहा है. इन पीडीएस दुकानों का लिया गया जायजा शिवसागर प्रखंड अंतर्गत राम अवतार सिंह डीलर मोरसराय अनुज्ञप्ति संख्या 28/ 07,अशोक कुमार डीलर अनुज्ञप्ति संख्या 40 / 07 करूप वार्ड संख्या 9,सुरेंद्र पासवान डीलर करूप अनुज्ञप्ति संख्या 4 / 95, विकलेश कुमार करूप व सासाराम प्रखंड की सविता कुमारी डीलर बडुई अनुज्ञप्ति संख्या 41/ 2020, शिवपूजन राम बड़ूई अनुज्ञप्ति संख्या 05/07 वार्ड नंबर 9, रामनाथ शर्मा करसेरुआ, रामसिंगासन सिंह घरबैर एवं कामेश्वर प्रसाद राय अनुवर्ती संख्या 49 / 07, सविता कुमारी डीलर, स्मिता देवी डीलर करूप (विशुनपुरा में दुकान है), बसंत कुमार बिंद सोनगावां, प्रियंका कुमारी डीलर शिवपुर अनुज्ञप्ति 38/2020 का जायजा लिया. एमओ से कार्रवाई की मांग अनुमंडल अनुश्रवण समिति के सदस्य ने सासाराम व शिवसागर प्रखंड के एक दर्जन पीडीएस दुकानों का जायजा लेने के बाद उसके स्थिति से संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत करा दिया है. वही इन दुकानों पर एमओं से कार्रवाई की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है