मेयर की वजह से अटकी है 77.79 करोड़ रुपये की योजना : डिप्टी मेयर

मेयर के निजी स्वार्थ की वजह से नगर निगम का विकास बाधित किया जा रहा है. यह आरोप डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी ने मंगलवार को वार्ड संख्या-13 की पार्षद सुनीता सिंह के आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:42 PM
an image

सासाराम नगर. मेयर के निजी स्वार्थ की वजह से नगर निगम का विकास बाधित किया जा रहा है. यह आरोप डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी ने मंगलवार को वार्ड संख्या-13 की पार्षद सुनीता सिंह के आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लगाया. उन्होंने कहा कि बैठक में पार्षदों ने कुल 77.79 करोड़ रुपये की योजना पारित किया था, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति का एजेंडा नहीं लाया जा रहा है. मेयर नगर आयुक्त के ट्रांसफर का इंतजार कर रही हैं. साथ ही डिप्टी मेयर ने यह भी आरोप लगाया कि मेयर व उनके सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की मिलीभगत से संवेदकों से कमीशन की मांग की जा रही है. उन्होंने इस संबंध में एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया. उन्होंने बताया कि इस ऑडियो में जिस व्यक्ति की आवाज आ रही है, उनका नाम प्रमोद कुमार मौर्या है. वह वार्ड संख्या-22 के पार्षद अंजू मौर्या के भसुर के लड़के हैं, जो एक संवेदक से सबके लिए कमीशन की मांग रहे हैं. इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 व सरकारी दिशा-निर्देश के आलोक में विकास कार्य कर रहे हैं. लेकिन, उनकी योजनाओं का कार्यादेश रद्द किया जा रहा है, जो इनके विकास विरोधी होने का परिचायक है. इस संबंध में मेयर काजल कुमारी ने कहा कि डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी के साथ कुछ पार्षद कुत्सित मानसिकता के तहत मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने और मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. उनलोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगी और निगम की छवि बिगाड़ने को लेकर सजा दिलाऊंगी. उन्होंने कहा कि जिस 77.79 करोड़ रुपये की योजनाओं की बात हो रही है. उनमें कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें खामियां हैं. इस वजह से उसमें सुधार का निर्देश दिया गया है. वहीं प्रमोद कुमार मौर्या ने ऑडियो क्लिप के बारे में कहा कि जिस ऑडियो क्लिप को मेरा बताया जा रहा है, वह गलत है. मेरी ऐसी किसी से बात नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version