Loading election data...

शहर के 13 घाटों पर व्रती देंगे अर्घ

सासाराम न्यूज : छठ महापर्व की तैयारियों में जुटा नगर प्रशासन

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:06 PM
an image

सासाराम न्यूज : छठ महापर्व की तैयारियों में जुटा नगर प्रशासन

बिक्रमगंज.

नगर क्षेत्र के कुल 13 घाटों पर इस वर्ष छठ महापर्व का आयोजन किया जा रहा है. नगर सभापति मनोरंजन सिंह और कार्यपालक अधिकारी जमील अख्तर अंसारी ने बताया कि मुख्य आयोजन काशी घाट पर होगा. इस महापर्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान माना गया है. इसके अलावा नहर पुल काली स्थान धारुपुर, बिचली पुल धारुपुर, ललकी पुल धारुपुर, सासाराम रोड नहर पुल, धनगाई नहर पुल घाट एक और दो, धनगाई नहर फुट ब्रिज के पास, धनगाई नन्हक नट के घर के पास, धनगाई बलुआही मोड़, सिंचाई विभाग नहर पुल के पास, अस्पताल के पास नहर घाट और तेंदुनी के योगिवीर टोला नहर व तालाब पर भी व्रतियों के अर्घ्य देने की व्यवस्था की जा रही है. इस महापर्व के आयोजन के लिए नगर में विशेष व्यवस्थाएं की जायेंगी. काशी घाट पर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी आयोजन कमेटी को सौंपी गयी है. इसमें पूर्व वार्ड पार्षद राजा जितेंद्र पटेल, बसंत पटेल, जितेंद्र गिरि, राहुल कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल हैं. ये सभी सदस्य घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं की देखरेख कर रहे हैं, ताकि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

घटों पर सभी सुविधाएं होंगी : इओ

इओ जमील अख्तर ने बताया कि सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायेंगे. पुलिस बल और स्वयंसेवकों की तैनाती की जायेगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. इसके अलावा सभी घाटों पर चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि किसी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जा सके. काशी घाट के अलावा अन्य घाटों पर भी व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हर घाट पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे व्रतियों को पवित्र वातावरण मिल सके. बता दें कि छठ महापर्व को लेकर इस वर्ष नगर प्रशासन पहले से ही तत्पर नजर आ रहा है. उम्मीद है कि इस लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी. अभी अभी दशहरा का त्योहार बीता है और नगर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. मौके पर वार्ड सदस्य रवि रंजन उर्फ चुन्नू सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, वार्ड पार्षद सैफ हुसैन, राजा पटेल, प्रधान लिपिक विजय सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version