30 तक सीएमआर की आपूर्ति नहीं की, कार्रवाई
चावल आपूर्ति नहीं करने वाले पैक्स या व्यापार मंडल के अध्यक्ष, प्रबंधक और प्रबंधकारिणी की इस बार खैर नहीं होगी. सीएमआर आपूर्ति नहीं करने पर उन्हें अब की बार धान/गेहूं खरीद से वंचित कर दिया जायेगा.
सासाराम सदर. चावल आपूर्ति नहीं करने वाले पैक्स या व्यापार मंडल के अध्यक्ष, प्रबंधक और प्रबंधकारिणी की इस बार खैर नहीं होगी. सीएमआर आपूर्ति नहीं करने पर उन्हें अब की बार धान/गेहूं खरीद से वंचित कर दिया जायेगा. इसको लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला सहकारिता विभाग ऐसी सभी पैक्सों को चिह्नित करने में जुट गया है, जहां अब तक चावल आपूर्ति नहीं हो सकी है. इस संबंध में दी सासाराम भभुआ को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि सीएमआर आपूर्ति की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. इससे सीएमआर आपूर्ति करने लिए मात्र तीन शेष रह गये हैं. लेकिन, अधिकांश जगहों से अब तक सौ प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं किया गया है. ऐसे पैक्स व व्यापार मंडलों को चिह्नित कर सूची तैयार की जा रही है. यदि वे 30 अगस्त तक सीएमआर आपूर्ति नहीं करते हैं, तो वैसे पैक्स व व्यापार मंडलों के विरुद्ध डीएम के निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसी कड़ी में इस वर्ष की धान अधिप्राप्ति में भी विभाग ने अब तक सीएमआर आपूर्ति नहीं करने वाले समिति के पदाधिकारी यथा अध्यक्ष, प्रबंधक व पूरे प्रबंधकारिणी सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए सभी तैयारी कर ली है. साथ ही संबंधित प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध भी संबंधित दोनों सहायक निबंधक सहयोग समितियों को निर्देश दिया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है