डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को किया सम्मानित

बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह के अवसर पर गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में शाहाबाद डीआइजी नवीनचंद्र झा ने शाहाबाद क्षेत्र के चार जिले रोहतास, भोजपुर, बक्सर व कैमूर में वर्ष 2023 में घटित गंभीर घटनाओं का सफल उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:05 PM
an image

डेहरी सदर. बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह के अवसर पर गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में शाहाबाद डीआइजी नवीनचंद्र झा ने शाहाबाद क्षेत्र के चार जिले रोहतास, भोजपुर, बक्सर व कैमूर में वर्ष 2023 में घटित गंभीर घटनाओं का सफल उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डीआइजी ने चारों जिलों के दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके पहले डीआइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. समारोह में रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, कैमूर पुलिस अधीक्षक सहित चारों जिलों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक और कर्मी शामिल रहे. मौके पर डीआइजी ने कहा कि ऐसे ही भविष्य में काम करते रहिए. भविष्य में अपराधियों पर लगाम लगाते हुए कांडों का सफल उद्भेदन करने की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि शाहाबाद क्षेत्र में अपराधियों के प्रति पुलिस की कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी. अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को ऐसे ही सम्मानित किया जाता रहेगा. गौरतलब है कि यह पारितोषिक समारोह पुलिस महानिदेशक पटना द्वारा प्रदत्त है. इसे डीआइजी ने पुलिसकर्मियों के बीच वितरित किया. मौके पर रोहतास जिले के एएसपी शुभांक मिश्रा, डीएसपी आदिल बिलाल, पुलिस निरीक्षक शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई, नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, दरिहट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत, एसआइ मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version