दीनबंधु दीनानाथ तेरी डोर मेरे हाथ, मेरी डोर तेरे हाथ…से गूंजा शहर
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. धूप में भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुुए.
कोचस. भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. धूप में भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुुए. वार्ड 11 दक्षिणी पटेल नगर स्थित हरे कृष्ण सेंटर से शुरू हुई यह रथयात्रा स्थानीय महात्मा गांधी चौक होते हुए सासाराम रोड स्थित लक्ष्मी नारायण लॉज के समीप से वापस लौट कर दिनारा रोड में केसरी मैरिज हॉल में पहुंची, जहां इसे विश्राम दिया गया. वहां राधा रानी का मंडप बनाया गया था. शोभायात्रा के दौरान हरे कृष्ण हरे राम का भजन गाते हुए श्रद्धालु भगवान के रथ की डोर खींच रहे थे. दीनबंधु दीनानाथ तेरी डोर मेरे हाथ, मेरी डोर तेरे हाथ है, भजन गा रहे थे. आरती व प्रसाद का वितरण किया गया. इसमें बालिकाओं ने एकांकी प्रस्तुत कर आडंबर से दूर रह सात्विक कर्म के साथ सत्य पथ पर चलने का संदेश दिया. रथयात्रा महोत्सव के संचालक रमन हरिदास ने बताया कि कोचस कंसलीला नगरी के नाम से जाना जाता है. लेकिन, हमलोगों का प्रयास है कि इसे अब कृष्णलीला की नगरी के नाम से जाना जाये. उन्होंने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से मासिक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें संकीर्तन, भगवत कथा, मंत्र जप, आरती, प्रसाद और तीर्थयात्रा का कार्यक्रम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है