पुनपुन में युवक की हत्या के बाद दिनारा में मचा कोहराम

पटना में कैब चला रहे दिनारा थाना क्षेत्र के मरुआं गांव निवासी स्व महाराज सिंह के 32 वर्षीय पुत्र प्रवेश कुमार की विगत शनिवार की रात अपराधियों ने हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:33 PM

दिनारा. पटना में कैब चला रहे दिनारा थाना क्षेत्र के मरुआं गांव निवासी स्व महाराज सिंह के 32 वर्षीय पुत्र प्रवेश कुमार की विगत शनिवार की रात अपराधियों ने हत्या कर दी. पुनपुन थाने के पोठही जोलबिगहा सूर्यमंदिर से चांदेडीह गांव की ओर जाने वाले रेलवे अंडरपास के समीप अपराधियों ने गल्ला काटकर घटना को अंजाम दिया. रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद पुनपुन पुलिस नवनिर्मित नेउरा-दनियावां रेलखंड के चांदेडीह गांव जाने वाली सड़क में बने अंडरपास से शव बरामद किया. शव दिनारा पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है. उसे एक सात साल और एक चार साल का बच्चा है. प्रवेश तीन भाइयों में छोटा था. परिजनों ने बताया कि पढ़ाई के समय से ही वह पटना में रहता था. वह रोहतास के पूर्व एसडीएम की गाड़ी चलाता था. एसडीएम साहब की बदली होने के बाद पटना में प्राइवेट गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. दो माह पहले गांव पर यज्ञ पूजा में शामिल होने आया था. जब गांव से पुनः पटना गया, तो बाद उसकी जगह एक टेंपररी चालक गाड़ी चला रहा था. परिजनों से बताया था कि उसकी जगह एक दूसरा चालक साहब की गाड़ी चला रहा है. इस वजह से अब उसने कैब की गाड़ी चलानी शुरू कर दी है.

इस तरह दिया घटना को अंजाम

मरुआं निवासी पैक्स अध्यक्ष मनोज पटेल ने बताया कि बिक्रमगंज एसडीएम के चालक चितरंजन कुमार सिंह ने मेरे मोबाइल पर फोटो भेजकर हमें सूचना दी. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. घटना की खबर सुनते ही पैक्स अध्यक्ष पटना के लिए रवाना हो गये. उन्होंने बताया कि उस दिन कैब लेकर पटना से जहानाबाद गया गया था. वहां से वापस फुलवारीशरीफ से कैब में पैसेंजर लेकर पुनपुन की तरफ चल दिया. कैब में सवार लोगों ने पोठहीजोल बिगहा सूर्य मंदिर से चादेडीह गांव की ओर जाने वाले रेलवे अंडरपास में शनिवार की रात गमछे से हाथ बांधकर मारपीट की और शरीर पर जगह-जगह चाकू से वार किया. अंत में धारदार हथियार से गल्ला काटकर हत्या कर भागने में सफल रहे.

तीन बिंदुओं पर पटना पुलिस कर रही है जांच

खबर के मुताबिक, पटना पुलिस तीन अहम बिंदुओं पर जांच कर रही है. इनमें जमीन विवाद, प्रेम प्रसंग और कैब बुक कर उसे लूटे जाने के संबंध इत्यादि शामिल हैं. वहीं, परिजनों ने दो मामलों पर प्रकाश डालते हुए मीडिया को बताया है. इस संबंध में मरुआं पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि पहले जहां साहब की गाड़ी चलाता था, उस चालक से भी बकझक हुई थी, ऐसा बताया गया. पैसाें के लेनदेन को लेकर भी मामला बताया है. हालांकि पुलिस की छानबीन के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. इस संबंध में एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि इतनी बेदर्दी से हत्या आखिरकार बदमाशों ने क्यों की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version