चुनाव में मतपत्र के जरिये वोट करेंगे दिव्यांगजन
प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों व सभी बीएलओ के साथ प्रखंड निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ दीपचंद्र जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.
कोचस. प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों व सभी बीएलओ के साथ प्रखंड निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ दीपचंद्र जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें बीडीओ ने सभी 142 बूथों का अद्यतन जानकारी प्राप्त की. बीडीओ ने बताया कि यह बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर आयोजित किया गया है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में लगभग एक दर्जन से अधिक दिव्यांग व लकवाग्रस्त मतदाताओं को उनके घर पर मतपत्र के जरिये वोट डलवाया जायेगा. इसकी सारी व्यवस्थाएं की जा रही है. बीडीओ ने बताया कि इस चुनाव में चार मतदान केंद्र गैर सरकारी संस्थानों में रखा गया है. वहीं शेष मतदान केंद्र सरकारी स्कूलों में बनाया गया है. गैर सरकारी भवनों में बनाये गये इस चार मतदान केंद्रों पर फर्नीचर की व्यवस्था बगल के स्कूल से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वोट के दिन मतदान केंद्रों पर महिला,पुरुष के दो लाइनों के अलावा एक ग्रीन लाइन बनायी जायेगी, इसमें दिव्यांग, अस्वस्थ एवं गर्भवती महिला मतदाता कतार में रहेंगे. बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि पर्ची बांटने का काम शत प्रतिशत कर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है