पार्क का नाम बाबा झारखंडी नाथ रखने पर विचार-विमर्श

पार्क का नाम बाबा झारखंडी नाथ रखने पर विचार-विमर्श

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2020 12:12 AM

डेहरी : नगरजनता दल यूनाइटेड के बिहार प्रदेश संगठन प्रभारी राजू गुप्ता का भव्य स्वागत बजरंग दल एवं जदयू कार्यकर्ताओं ने एनीकट में किया. कार्यकर्ताओं ने राजू गुप्ता को फूलों का माला पहना और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. उसके बाद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. बैठक में एनीकट के ऐतिहासिक भूमि पर एक भव्य थाना चौक पर मंदिर धूमा गेट बनाने का विचार हुआ.

एनीकट में जो पार्क बन रहा है, उसका पार्क बाबा झारखंडी नाथ के नाम पर रखने पर विचार हुआ. जल जीवन हरियाली के योजनाओं पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ऐतिहासिक भूमि का राजनीतीकरण नहीं होने दिया जायेगा. किसी पार्क का नाम जनप्रतिनिधि अपने परिवार के नाम पर नहीं रख सकते.

इसके लिए जो कुर्बानी देनी होगी वह हम देंगे. सड़क से लेकर सदन तक पहुंचेंगे, लेकिन ऐतिहासिक भूमि पर बन रहे पार्क बाबा झारखंडी नाथ के नाम से ही होगा. मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव डॉ सतीश कुमार, डेहरी नगर अध्यक्ष धीरज चौधरी, जिला सचिव भरत चौधरी लल्लू चौधरी, कृष्णा पटेल, मनीष कुमार, राहुल कुमार, अमन कुमार, रीना देवी, जिला सचिव सतीश कुमार, गुड्डू चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, विमल चौधरी, प्रमोद चौधरी, नरेश चौधरी, सुनील गुप्ता, नीरज कुमार, रवि किशोर, सोनू कसेर, चंदन गुप्ता, बजरंग दल नगर संयोजक दीपक राज, अंकित गुप्ता, दीपक कुमार, राजू कुमार मौजूद थे.

post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version