डीजे लदा पिकअप चाट में पलटा, पानी में दबने से युवक की मौत

सासाराम न्यूज : पिकअप में सवार थे सात लोग, तीन गंभीर रूप से घायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:43 PM

सासाराम न्यूज : पिकअप में सवार थे सात लोग, तीन गंभीर रूप से घायल

नासरीगंज.

नासरीगंज-राजपुर मुख्य सड़क पर मौना गांव के समीप डीजे लदा एक पिकअप चाट में पलट गया. इसमें एक युवक की पानी में दबने के कारण मौत हो गयी. मृतक राजपुर थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी अनिल कुमार सिंह का 18 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार सिंह है. पिकअप में कुल सात लोग सवार थे. इसमें तीन लोग घायल हो गये. वहीं तीन अन्य लोग सुरक्षित हैं. घायलों में नितेश कुमार (25 वर्ष), विकाश कुमार (18 वर्ष) व दीपक कुमार (22 वर्ष) शामिल हैं. ये सभी राजपुर थाना क्षेत्र के महुअरी गांव के निवासी बताये जाते हैं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के बाद सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. चाट में पलटे पिकअप और मृतक के शव को ट्रैक्टर, जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. मौके पर एसआइ भूषण पासवान, एएसआइ रामकुमार व विनोद कुमार पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में बताया जाता है कि गया जिले के टेकारी गांव में बारात से वापस लौटने के क्रम में नासरीगंज-राजपुर मुख्य पथ पर मौना गांव के समीप डीजे लदा पिकअप अनियंत्रित होकर चाट में पलट गया. उसमें सात लोग सवार थे. इस दौरान एक युवक की पानी के नीचे दबने के कारण मौत हो गयी, जबकि जख्मी छह लोगों को पुलिस ने नगर के पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version