13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीके क्रिकेट कप नाइट टूर्नामेंट सीजन चार का आगाज

प्रखंड मुख्यालय की सदर पंचायत स्थित राजा साहब के गढ़ के ग्राउंड में बुधवार की रात डीके क्रिकेट कप नाइट टूर्नामेंट सीजन चार का शुभारंभ किया गया.

सूर्यपुरा. प्रखंड मुख्यालय की सदर पंचायत स्थित राजा साहब के गढ़ के ग्राउंड में बुधवार की रात डीके क्रिकेट कप नाइट टूर्नामेंट सीजन चार का शुभारंभ किया गया. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया. क्रिकेट मैच के पहले लीग में सभी टीमों ने भाग लिया. लेकिन, रात को तेज आंधी व हल्की बारिश के कारण गुरुवार को क्वार्टर फाइनल के चार मैच होंगे. उसके बाद सेमीफाइनल फाइनल मैच का मुकाबला होगा. लीग मैच के शुभारंभ में सबसे पहले सूर्यपुरा बनाम बारुन टीम के बीच हुआ. इसी तरह लीग मैच में कोआथ, बिठवा, तेंदुनी, बलिहार सहित सभी टीमों ने लीग मैच में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल मैच में अपना-अपना स्थान बना लिया है. वही, मैच के पहले दिन का उद्घाटन पूर्व मुखिया सीता सिंह, प्रमुख पति सुनील कुमार साह, सरपंच शिवयश भगत ने फीता काटकर किया, जबकि क्रिकेट टूर्नामेंट में उद्घोषक कार्य मो मजहर व विवेक यादव ने बारी बारी से किया. मौके पर डॉ बिजेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह चंद्रवंशी, जिउत खरवार, गणेश साह, जयराम सावंत, मुकेश सिंह, बीरेंद्र शर्मा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें