मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डेहरी पहुंचे डीएम व एसपी
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत डीएस नवीन कुमार, एसपी विनीत कुमार, डीडीसी शहर के राष्ट्रीय हाइस्कूल डिलियां में बुधवार को पहुंचे और मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया.
डेहरी नगर.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत डीएस नवीन कुमार, एसपी विनीत कुमार, डीडीसी शहर के राष्ट्रीय हाइस्कूल डिलियां में बुधवार को पहुंचे और मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया. डीएम ने कहा कि इस बार जिले में वोट का लक्ष्य 75 प्रतिशत रखा गया है. मतदान केंद्र पर तीन तरह की कतार रहेगी. एक कतार महिलाओं के लिए, दूसरा पुरुष, तीसरा कतार ग्रीन कॉरिडोर के नाम से रहेगा. इसमें बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांग आदि आ कर अपना वोट डाल सकते हैं. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. ठंडा पानी सहित वेटिंग रूम की व्यवस्था रहेगी. लोगों को जागरूक करने के लिए घर-घर जागरूकता स्टीकर लगाया जा रहा है. कार्यक्रम के अंतिम में मतदाता जागरूकता पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा हाइस्कूल डिलियां से निकल कर थाना चौक तक गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान, मतदाता जागरूकता गीत से हुई. इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सहायिका, जीविका दीदी, मनरेगा कर्मी, कृषि विभाग के कर्मी, शिक्षा विभाग के कर्मी व पदाधिकारी शामिल थे.वृद्ध मतदाता के तौर पर डीएम ने किया सम्मानित
डीएम ने मनौरा गांव स्थित अजूबा बिगहा निवासी सत्यदेव भगत को वृद्ध मतदाता के रूप में फूल माला से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि 18 साल उम्र वाले मतदाताओं को पहली बार मतदान करने को लेकर उन्हें एक प्रमाणप्रत्र दिया जायेगा. कहा कि एक परिवार के पूरे सदस्य के एक साथ मतदान करने पर उन्हें भी प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है