23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 रुपये वसूलते कर्मचारी को डीएम ने पकड़ा

डीएम ने लाभुक से मांगा आवेदन, एफआइआर का दिया निर्देश

डीएम ने लाभुक से मांगा आवेदन, एफआइआर का दिया निर्देश नोखा. नगर पर्षद नोखा कार्यालय में गुरुवार को आधार कार्ड के लिए 150 रुपये वसूलते आधार काउंटर के एक कर्मी को डीएम ने रंगेहाथों पकड़ लिया. उन्होंने तत्काल लाभुक से आवेदन मांगा और कर्मी के विरुद्ध एफआइआर करने का आदेश दिया. यह घटना उस समय हुई, जब दो दिन पहले से डीएम के नोखा अंचल का निरीक्षण की तिथि तय थी. इसके बावजूद घूसखोरी करते किसी कर्मी का पकड़ा जाना बड़ी बात है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक एफआइआर के लिए आवेदन थाना तक नहीं पहुंचा है. लेकिन, कार्रवाई तय मानी जा रही है. ज्ञातव्य हो कि डीएम नवीन कुमार करीब ढाई बजे नगर पर्षद कार्यालय पहुंचे थे. वहां वे सीधे आधार काउंटर पहुंचे और वहां बैठे अफताब अंसारी नामक कर्मी से पूछा कि आधार बनाने के लिए कितना पैसा लिया है. उसने कहा कि 150 रुपये. यह सुन डीएम भड़क उठे. सामने खड़े लाभुक से आवेदन देने को कहा और साथ चल रहे अधिकारी से उक्त आवेदन पर एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को आधार काउंटर के समीप कार्य की विवरणी के साथ अधिकारियों का मोबाइल नंबर अंकित कराने का निर्देश दिया. ताकि, किसी भी तरह की शिकायत लोग बड़े अधिकारियों से कर सके. अंचल गार्ड का रोका एक माह का वेतन नगर पर्षद में आने से पहले डीएम अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां कार्यालय के गेट पर लगे सीसीटीवी को देख पूछ डाला-यह अंदर क्यों है? बीडीओ अतुल कुमार गुप्ता ने कहा-इससे पहले बाहर लगाया गया था, जिसकी चोरी हो गयी थी. इसके बाद इसे अंदर की ओर लगाया गया है. डीएम ने सवाल किया-अंचल गार्ड कहां रहता है? सीओ मधुसूदन चौरसिया ने कहा-अंचल गार्ड बाजार समिति में रहता है. डीएम भड़क उठे और तत्काल अंचल गार्ड का एक माह का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया. डीएम ने अफसरों को पढ़ाया पाठ कई वर्षों से संपूर्ण भारत में स्वच्छता का जोर चला है. बावजूद इसके नोखा अंचल कार्यालय परिसर में कम सफाई देख डीएम ने अधिकारियों को स्वच्छता को लेकर फटकार लगायी. उन्होंने मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पवन कुमार को दो दिनों के अंदर संपूर्ण सफाई कराने का आदेश दिया. साथ ही सफाई की वीडियोग्राफी करा जिला मुख्यालय में भेजने का आदेश दिया. डेढ़ घंटे तक अंचल में पलटते रहे फाइल डीएम नवीन कुमार नोखा अंचल कार्यालय में करीब डेढ़ घंटे तक विभागों की फाइल पलटते रहे. कभी कड़क, तो कभी नरम शब्दों में अधिकारी व कर्मियों को निर्देश देते रहे. अंचल कार्यालय में मिली खामियों के संबंध में दूसरे दिन ही पता चल सकेगा. डीएम राशन कार्ड की समीक्षा की और कई निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी विजय कुमार पांडेय, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, डीईओ सहित जिला स्तरीय कई अधिकारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें