तिलौथू में ठनका गिरने से मंदिर व मस्जिद का गुंबद टूटा

प्रखंड क्षेत्र के सरैया गांव में मंगलवार की रात ठनका गिरने से अतिप्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर व सरैया चौक स्थित जामा मस्जिद का गुंबद टूट गया. दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:37 PM
an image

तिलौथू. प्रखंड क्षेत्र के सरैया गांव में मंगलवार की रात ठनका गिरने से अतिप्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर व सरैया चौक स्थित जामा मस्जिद का गुंबद टूट गया. दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसकी जानकारी राधा-कृष्ण मंदिर के सक्रिय सदस्य अमित कुमार गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात अचानक आयी तेज आंधी-बारिश में ठनका गिरने से मंदिर का मजबूत गुंबद धराशायी होकर गिर गया है. हालांकि, उसके अवशेष को मंदिर कमेटी ने बरामद कर सुरक्षित रख दिया है. अमित कुमार ने यह भी बताया कि मंदिर के संरक्षक हंसराज कुमार के नेतृत्व में मंदिर कमेटी पुनः उस गुंबद का जीर्णोद्धार करायेगी. वहीं, सरैया की जामा मस्जिद कमेटी के सचिव सरवर कुरैशी ने बताया कि मंगलवार की रात तेज आंधी बारिश में ठनका गिरने से जामा मस्जिद का एक मीनार टूटकर गिर गया है. हालांकि, इस घटना में किसी जान-माल की क्षति नहीं हुई है. कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन मस्जिद का एक मीनार टूटकर पूरी तरह गिर गया है. मस्जिद कमेटी इसकी मरम्मत करायेगी. इसमें अधिक खर्च भी आयेगा. सरैया गांव में ठनका गिरने से गांव के लोग सहमे हुए हैं. लोगों का कहना है कि अक्सर ठनका गांव के बाहर बगीचे या मैदान में गिरा करता है, लेकिन आबादी वाले बीच गांव में दो-दो जगह मंदिर और मस्जिद पर ठनका गिरने से ग्रामीण काफी सहमे सहमे नजर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version