13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में गरीब व दलित विरोधी है डबल इंजन की सरकार : विधायक

प्रखंड व अंचल कार्यालय के समक्ष आपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया. इसमें दर्जनों की संख्या में महिला, पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

संझौली. प्रखंड व अंचल कार्यालय के समक्ष आपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया. इसमें दर्जनों की संख्या में महिला, पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. माले ने अपनी आठ सूत्री मांगों में मुख्य रूप से प्रत्येक भूमिहीन परिवार को आवास के लिए पांच डिसमिल जमीन देने, 95 लाख गरीब परिवार को आय प्रमाण पत्र निर्गत के साथ ही दो-दो लाख रुपये का अनुदान देने, पीएम आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को आवास देने, सभी दिव्यांग युवाओं को पांच-पांच हजार रुपये पेंशन देने, मनरेगा में दो सौ दिनों का कार्य व छह सौ रुपये प्रत्येक दिन की मजदूरी देने, सभी गरीब परिवार को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देना व स्मार्ट मीटर योजना वापस लेना प्रमुख हैं. धरने में विधायक कॉमरेड अरुण सिंह ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार गरीब व दलित विरोधी है. हक के लिए गरीबों को एक जुट होकर लड़ना होगा, लेकिन हमारे बीच के ही कुछ लोग पैसे लेकर वोट बेच देते हैं. हित व विरोधियों में फर्क समझना होगा. जो किसी काम को लेकर किसी कार्यालय में रिश्वत की मांग करता है, उसे सबक सिखाना होगा. वहीं, जिला सचिव नंद किशोर पासवान ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार पूरी तरह विफल है. धरना के समाप्ति के बाद कार्यकर्ताओं ने बीडीओ प्रभा कुमारी व सीओ किशोर पासवान को मांग पत्र दिया. मांग पत्र लेते हुए, अधिकारियों ने कहा कि आप लोगों की मांग सरकार को अवगत कराया जायेगा. धरना में बिजेंद्र पटेल, फेकू मुसहर, धनजी पासवान, डॉ वीरेंद्र सिंह, रंजित पासवान, हरेंद्र राम, रिंकू देवी, उर्मिला देवी, जमुनी देवी सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे. खेमस के प्रखंड अध्यक्षता रवि शंकर राम ने धरना का नेतृत्व किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें