20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर नोखा रोड में नाले को कराया अतिक्रमणमुक्त

स्थानीय बाजार स्थित नोखा रोड में पीडब्ल्यूडी के नाले को प्रशासन ने बुलडोजर चला अतिक्रमण मुक्त करा दिया. बीडीओ सह दंडाधिकारी रविराज के नेतृत्व में रविवार को दोपहर दो बजे से भारी संख्या में पुलिस बल लेकर सड़क पर उतरे प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीन लगा कर एक साथ अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की, जो रात आठ बजे तक चलती रही.

राजपुर. स्थानीय बाजार स्थित नोखा रोड में पीडब्ल्यूडी के नाले को प्रशासन ने बुलडोजर चला अतिक्रमण मुक्त करा दिया. बीडीओ सह दंडाधिकारी रविराज के नेतृत्व में रविवार को दोपहर दो बजे से भारी संख्या में पुलिस बल लेकर सड़क पर उतरे प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीन लगा कर एक साथ अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की, जो रात आठ बजे तक चलती रही. इस दौरान प्रशासन को कहीं भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. एक जदयू नेता के दरवाजे पर जब प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा, तो पदाधिकारियों को ताबड़तोड़ फोन आने लगे. बावजूद इसके प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी. सड़क किनारे बने नाले को अतिक्रमणमुक्त करा दिया. कार्रवाई को देख अगल-बगल के काफी लोग स्वयं भी अपना सामान हटाने में जुट गये. नोखा रोड में वर्षों से स्थायी तौर पर हुए जलजमाव व कीचड़ से परेशान लोगों ने प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे इस अभियान को उचित कदम बताया. लोगों का कहना है कि इसी तरह बाजार की सभी सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना चाहिए. बीडीओ ने बताया कि सहायक अभियंता पथ अवर प्रमंडल बिक्रमगंज द्वारा प्रतिवेदन दिया गया था कि राजपुर बाजार भाग में स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी के नाले और सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है. इससे नाले की सफाई उचित ढंग से नहीं हो पाने के कारण सड़क पर जलजमाव की समस्या स्थायी तौर पर बनी रहती है. जलजमाव व कीचड़ के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. पीडब्ल्यूडी ने बताया है कि नोखा-नासरीगंज पथ के 11वें किलोमीटर में स्थित राजपुर बाजार भाग में सड़क की मरम्मत का कार्य भी स्वीकृत किया जा चुका है. नाला और सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए अनुरोध किया गया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सीओ विनय प्रताप, पथ अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता सुजीत कुमार व पुलिस बल तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें