Loading election data...

विकसित बिहार का निर्माण करना स्वप्न : विकास वैभव

लेट्स इंस्पायर अभियान का प्रारंभ मैंने 2021 में किया था. इस अभियान का स्वप्न है कि 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसा विकसित बिहार बने, जिसमें किसी व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता न हो

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:05 PM

सासाराम ऑफिस. लेट्स इंस्पायर अभियान का प्रारंभ मैंने 2021 में किया था. इस अभियान का स्वप्न है कि 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसा विकसित बिहार बने, जिसमें किसी व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता न हो. ये बातें आइपीएस अफसर विकास वैभव ने रविवार को बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन एसोसिएशन के तत्वावधान में एक निजी पैलेस में आयोजित शिक्षा सम्मान समारोह के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि मुझसे व्यंग्य के रूप में कई बार पूछा जाता है कि आप क्या कर रहे हैं? आप नौकरी में हैं, प्रत्येक दिन कार्य करते हैं, ऐसे में शनिवार व रविवार आप अपने परिवार को क्यों नहीं देते. क्यों घूमते रहते हैं. ऐसे में उन्हें मेरा यही जवाब होता है कि प्रत्येक शनिवार व रविवार इसलिए दे रहा हूं, ताकि बिहार की दशा-दिशा बदलते देखूं. जब रोहतास में गोली खाने के लिए मैं तत्पर था, तो इस रोहतास को बदलता भी देखना चाहता हूं. जब रोहतास नहीं बदलेगा, तो बिहार कैसे बदलेगा. बिहार बदलने के लिए जो यात्रा मैंने शुरू की है, वह राजनीतिक नहीं है. राजनीतिक यात्राएं होती हैं, लाभ देखकर चुनाव जीतने के लिए. बिहार में जितनी राजनीतिक यात्राएं चल रही हैं, उन्हें देखेंगे तो वह जाति व अन्य चीजें देखकर समाज को बांट अपना लाभ उठाने वाली होती हैं. जब तक यह चलता रहेगा, तब तक बदलाव और विकास नहीं होगा. उन्होंने इतिहास के पन्नों को पलटते हुए भारत के विश्वगुरु होने पर कहते हुए कहा कि इतिहास के पन्नों में विश्वगुरु के रूप में स्थापित भारत की पहचान बिहार था. इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्य व देश व दुनिया में बिहार की महत्ता पर प्रकाश डाला. इससे पूर्व शिक्षा सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में तथा स्कूली गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला के 200 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आईपीएस विकास वैभव, मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीके सिंह, राष्ट्रीय सचिव प्रेम रंजन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गांधी, प्रदेश सचिव अमित प्रकाश, एसोसिएशन के संरक्षक अंजनी सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, राजदेव गिरी, श्याम करण सिंह, रोहतास जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतास जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने तथा मंच का संचालन शशि प्रकाश ने किया. उधर, परिसदन में आईपीएस विकास वैभव ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार को स्थापित करना. पूरे प्रदेश में करीब नौ करोड़ युवाओं के बारे में सोचने की जरूरत है. हमारा बिहार जब तक स्थापित नहीं होगा. तब हम चुप नहीं बैठेंगे. हमारा लक्ष्य यहीं है कि हमारा बिहार पूरा विकसित हो सके. मौके पर विनोद तिवारी, रूपेश चौबे, रामअवतार राय, मुटुर पांडेय, जोखन बिंद सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version