Durga Puja Pandal: सासाराम में श्रीराम मंदिर के तर्ज पर बने पंडाल में सजेगा मां का दरबार, यहां पर दक्षिणेश्वर काली मंदिर की दिखेगी झलक
Durga Puja Pandal: दुर्गा पूजा समिति करगहर के अध्यक्ष महावीर सौंड्रिक ने बताया कि करगहर बाजार में अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.
Durga Puja Pandal: बिहार के सासाराम करगहर प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. गांव-गांव में पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं. मूर्तिकार भी मां दुर्गा की मूर्ति को फाइनल स्वरूप देने में लगे हुए है. प्रखंड के सिरिसिया गांव में कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. इस पूजा पंडाल में मां दुर्गा विराजमान होंगी. मां दुर्गापूजा समिति काली स्थान सिरिसिया के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि समिति की ओर से इस बार कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. यह 70 फुट ऊंचा और 45 फुट चौड़ा होगा. पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग इंट्री और एग्जिट गेट बनाये जायेंगे.
पंडल निर्माण के लिए बंगाल से आये कारीगर काम कर रहे हैं. पंडाल का प्रारूप तैयार करने में आठ से 10 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है. पंडाल की चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. गौरतलब है कि गत वर्ष भी दुर्गापूजा समिति मां काली स्थान सिरिसिया समिति की ओर से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया था. वहीं, करगहर में मां दुर्गा की प्रतिमा अयोध्या के श्रीराम के मंदिर के तर्ज पर बने पूजा पंडाल में स्थापित की जायेगी.
दुर्गा पूजा समिति करगहर के अध्यक्ष महावीर सौंड्रिक ने बताया कि करगहर बाजार में अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण के लिए बनारस से आये कारीगर काम रहे है. पंडाल का प्रारूप तैयार करने में आठ से 10 लाख रुपये की लागत आने की संभावना है. पंडाल की ऊंचाई 60 फुट और चौड़ाई 40 फुट होगी. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसको लेकर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. पंडाल के बाहर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा.