18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

बुद्ध पूर्णिमा पर कुशवाहा सभा भवन समिति ने कराया नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह

बुद्ध पूर्णिमा पर कुशवाहा सभा भवन समिति ने कराया नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर कुशवाहा सभा भवन समिति ने समाज के सभी जाति धर्म के लोगों के लिए नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया, जिसमें आठ जोड़े परिणय सूत्र में बंध गये हैं. सामूहिक विवाह समारोह की अध्यक्षता कुशवाहा सभा भवन समिति के अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह व संचालन कुशवाहा सभा भवन के ट्रस्टी संरक्षक सत्यनारायण स्वामी ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध के पंचशील झंडा का झंडोत्तोलन के साथ हुआ. झंडाेत्तोलन सारनाथ से आये प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षुक भंते धम्मा चक्रधारी ने किया. अनेक बौद्धाचार्य व बाबा नीला नंदजी की ओर से बुद्ध वंदना के पश्चात खीर दान का वितरण किया गया. दूर-दूर से पहुंची बराती व अतिथियों के लिए भोजन लंगर की शुरुआत की गयी. उसके बाद नारायण वैध की ओर से गायन किया गया. नि:शुल्क सामूहिक विवाह में सभी आगत अतिथियों का स्वागत अभिनंदन मेयर काजल कुमारी व उप मेयर सत्यवंती देवी ने किया. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि नि:शुल्क सामूहिक विवाह में पिंकी कुमारी संग अनिल कुमार, रंजू कुमारी संग जितेंद्र कुमार, ज्योति कुमारी संग छोटेलाल कुमार, खुशबू कुमारी संग विजय शर्मा, पूनम कुमारी संग सत्येंद्र कुमार, लालती कुमारी संग कुमार सौरभ, गीता कुमारी संग जालंधर कुमार की शादी हुई. समारोह का अध्यक्षीय भाषण व स्वागत सभा भवन के अध्यक्ष ने किया. इस समारोह में वर वधू को आशीर्वचन जगतगुरु बाबा अनजनेशा नंद सरस्वती, पूर्णवासी सिंह, ललित कुमार सिंह, रवींद्र प्रसाद मेहता, सत्यनारायण स्वामी, शिव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह कुशवाहा, चंद्रशेखर सिंह, रामासरय सिंह, कामेश्वर प्रसाद, रितेश कुमार, रवींद्र प्रसाद सिंह, दीनानाथ सिंह, निर्भय कुमार सिंह, राम अवतार मोर्या, पारस सिंह, कपिल देव सिंह, रामनरेश सिंह, शिव कुमार सिंह, जागरोपन सिंह, रामनारायण सिंह, रवींद्र मेहता, इंद्रदेव सिंह राजेंद्र सिंह, प्रेमचंद सिंह मेहता, सुनील कुमार, मनीष श्रीवास्तव, रामायण पांडे अलोन, मेघनाथ सिंह, रवि मौर्य, सिंपल बेबी, दीपा गुप्ता, मीनू मेहता, सुनैना देवी, प्रियंका अग्रवाल, गीता गुप्ता माधुरी देवी व अन्य गणमान्य लोगों ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें