राजपुर. थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में शनिवार की सुबह अचानक एक घर में आग लग गयी. इसकी चपेट में आ परिवार के आठ सदस्य झुलस कर जख्मी हो गये. उनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. वहीं, इस घटना के दौरान दो बकरियों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गयी. पीड़ित परिवार के मुखिया वकील सिंह यादव ने बताया कि न जाने कैसे अचानक आग लग गयी. पशु व बकरी एक मड़ईनुमा घर में बंधे हुए थे. आग की चपेट में आ झुलसने लगे. जिन्हें बचाने के क्रम में उनके समेत पत्नी-बच्चों व परिवार के आठ सदस्य झुलस कर जख्मी हो गये हैं. इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. दो बकरियों की जलकर मौके पर ही मौत हो गयी. अन्य पशु भी घायल हैं. चौकी-खाटी बर्तन बिछौना ओढना, बक्सा व खाने पीने का सब समान जलकर राख हो गया है. पूरा परिवार दाने-दाने को मुहताज हो गया है. सभी लोगों का इलाज भी कराना है. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया शनिवार को क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में आग लगने की घटना पुलिस ने दर्ज की है. मिश्रवलिया में आग बुझाने के बाद भीम करूप गांव में गेहूं के खेत में आग लग गयी. इसमें 10 कट्ठे की फसल जली है. प्रतापगंज में एक पेड़, नीमा गांव के बधार स्थित पतेल व कुसुमहरा गांव स्थित घूर में आग लगने की शिकायत दर्ज की गयी. सभी जगह दमकल गाड़ी भेज कर आग पर काबू पाया गया. मिश्रवलिया गांव की घटना को लेकर अंचलाधिकारी अंकिता वर्मा ने बताया कि कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज रिपोर्ट दर्ज की गयी है. नियमानुकूल मदद प्रदान करने की कोशिश जारी है.
BREAKING NEWS
घर में लगी आग से परिवार के आठ लोग झुलसे
मिश्रवलिया गांव में शनिवार की सुबह अचानक एक घर में आग लग गयी. इसकी चपेट में आ परिवार के आठ सदस्य झुलस कर जख्मी हो गये. उनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement