सासाराम सदर. जिले में लोकसभा चुनाव को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मूड में कार्य कर रहा है. लेकिन, इस बीच चुनावी कार्य में ड्यूटी लगाने से पहले ही छुट्टी की अर्जी लगाने वाले कर्मियों की भरमार लगने लगी है. इसमें अधिकतर स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों का हवाला देकर छुट्टी स्वीकृत के लिए गुहार लगा रहे हैं. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने 11 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. यह मेडिकल बोर्ड शनिवार को चुनावी कार्य से छुट्टी की अर्जी लगाने वाले कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करेगा. इसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में शिविर आयोजित किया जायेगा. इसमें मेडिकल बोर्ड के सदस्य बारी-बारी से स्वास्थ्य परेशानियों का हवाला देकर छुट्टी की गुहार लगाने वाले कर्मियों की जांच करेंगे. मेडिकल टीम की जांच के बाद जिन कर्मियों के तथ्य सही पाये जाते हैं, यानी जिन कर्मियों के स्वास्थ्य में परेशानी होगी, उनकी छुट्टी स्वीकृत हो सकती है. बहाने बनाने वाले कर्मियों को चुनाव में ड्यूटी देनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है