14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यपुरा बाजार में हटाया अतिक्रमण

सीओ ने पहले भेजा नोटिस, फिर चलवाया बुलडोजर

सीओ ने पहले भेजा नोटिस, फिर चलवाया बुलडोजर सूर्यपुरा. प्रखंड के बलिहार मुख्य बाजार की सड़क के किनारे नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने के फरमान पर लोगों के अमल नहीं करने पर सीओ गोल्डी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चला अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया. वहीं एक दिन पूर्व जगह-जगह नोटिस चिपकाया गया था. साथ ही सैकड़ों से अधिक लोगों को नोटिस दिया गया है. बता दें कि प्रखंड मुख्यालय के बलिहार मुख्य बाजार की सड़क के दोनों हिस्सों में पंचायती राज व्यवस्था के तहत पक्की नाली का निर्माण कराया गया है. इसके ऊपर बाजार वासियों की ओर से चबूतरा, सीढ़ी आदि का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया है, जबकि दुकानदारों की ओर से दुकान की सामग्री सड़क तक फैलाकर रख देने से सड़क संकीर्ण हो जाती है. वहीं नाली के अतिक्रमण होने से जगह-जगह जाम हो कर नाली का पानी सड़क पर खुले में बहने लगता है. इससे लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी होती है. सड़क पर जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने नाली को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सीओ को आवेदन सौंपा था. इसको लेकर सीओ ने सड़क के किनारे अतिक्रमित भूमि की मापी करा पहले लोगों को नोटिस भेजा. उसके उपरांत जगह-जगह दीवारों पर नोटिस भी चिपकाया गया था. इसमें 24 घंटे के अंदर नाली को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया था. जब लोगों ने नाली से अतिक्रमण को नहीं हटाया, तो सीओ के नेतृत्व में प्रशासन ने चबूतरे, सीढ़ी आदि पर बुलडोजर चला कर हटाया है. नाले की सफाई जरूरी सीओ गोल्डी कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन पर कार्रवाई कर गुरुवार की दोपहर के बाद प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए नाली को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू की गयी. बरसात शुरु हुई है. अगर, नाले की सफाई नहीं हुई, तो जलजमाव की समस्या होती रहेगी. इसके लिए बीपीआरओ को भी नाले की सफाई कराने के लिए पत्र भेजा गया है. बाजार में अतिक्रमण को हटाने के लिए डेहरी पुलिस लाइन से भारी मात्रा में पुरुष एवं महिला बल को बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें