मतदान केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को खड़ा होने की जरूरत नहीं
मतदान केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए अलग से व्यवस्था की गयी है.
तिलौथू. प्रखंड क्षेत्र के चंदनपुरा गांव में स्वीप की टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया. इस दौरान चंदनपुरा पंचायत के सभी गांवों व टोलों में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में स्वीप की टीम ने डोर टू डोर जाकर सभी दुकानदारों व सभी ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक किया. वहीं, स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी साइकिल रैली निकाली. इस दौरान बैनर व तख्तियों पर लिखे स्लोगन के साथ लोगों को एक जून को अपना बहुमूल्य मतदान करने के लिए प्रेरित किया. श्रम परिवर्तन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए दी जाने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया. मतदान केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. जो जाकर अपना मतदान करेंगी, वहीं वृद्धजन एवं दिव्यांग लोगों के लिए मतदान केंद्र पर विशेष सुविधा की गयी है. मतदान केंद्र पर शुद्ध पेयजल इत्यादि की भी व्यवस्था की गयी है. धूप से बचने के लिए प्रतीक्षालय का भी व्यवस्था किया गया है. इस अभियान में बीआरसी से आलम, जीविका की को-ऑर्डिनेटर निशि अग्रवाल, कृषि समन्वयक दिनेश मिश्रा, बीसीओ श्रीकांत, पंचायत सचिव राजेश कुमार, विकास मित्र अरविंद कुमार इत्यादि के द्वारा इस स्वीप की टीम में शामिल होकर मतदाताओं को जागरूक किया गया.