Sasaram News: नहर में डूबे युवक की तलाश के लिए परिजनों ने की सड़क जाम

Sasaram News: सासाराम में दुमुहान लख पर नहर में डूबे युवक की तलाश के लिए परिजनों ने डेहरी-नासरीगंज पथ को अकोढ़ीगोला में जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित रहा. परिजनों ने सड़क पर टायर जला और रस्सी बांधकर जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:52 AM

Sasaram News: सासाराम में दुमुहान लख पर नहर में डूबे युवक की तलाश के लिए परिजनों ने डेहरी-नासरीगंज पथ को अकोढ़ीगोला में जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित रहा. परिजनों ने सड़क पर टायर जला और रस्सी बांधकर जाम कर दिया. परिजन नहर में डूबे युवक की तलाशी के लिए एसडीआरएफ व गोताखोर बुलाने की मांग कर रहे थे.

करीब आधे घंटे तक लगा रहा सड़क पर जाम

जाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया-बुझाया. करीब आधे घंटे के बाद सड़क से जाम हटा, तब आवागमन शुरू हुआ. इस दौरान जाम में कई स्कूलों के वाहन फंसे रहे. वहीं, मौके पर पहुंचीं अंचलाधिकारी निधि ज्योत्सना ने परिजनों को एसडीआरएफ टीम बुलाकर तलाशी कराने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि आठ अगस्त को दुमुहान लख पर नहर में स्थानीय लालधारी पासवान का बेटा संजय पासवान डूब गया था.

यह भी पढ़ें: 5.59 करोड़ की लागत से तारामंडल में बनेगा वर्चुअल 3D थियेटर, एक साथ 25 लोग बैठकर ले सकेंगे आभासी दुनिया का आनन्द

पांच दिन बाद भी नहीं मिला युवक का शव

इसके बाद परिजनों ने नहर के इर्द-गिर्द काफी खोजबीन की. वहीं, पुलिस ने भी नहर को बंद कराकर नहर में तलाशी करायी थी. लेकिन युवक नहीं मिला था. पांच दिन बीतने के बाद भी युवक का पता नहीं चला.आठ अगस्त को अकोढ़ीगोला दुमुहान लख पर नहर में डूबा था युवक इससे आक्रोशित होकर युवक के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया. युवक परिवार का अकेला कमाऊ था. उसे चार छोटी-छोटी बेटियां हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version