एसडीओ के सामने किसानों का हंगामा

गोड़ारी पुल पर अस्थायी बांध को हटाने आये थे एसडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:30 PM
an image

गोड़ारी पुल पर अस्थायी बांध को हटाने आये थे एसडीओ

काराकाट. सकला रजवाहा में गोड़ारी पुल पर किसान अस्थायी बांध लगा खेती का कार्य कर रहे हैं. लेकिन, सिंचाई विभाग बांध हटाने पर तुला है. वहीं किसान बांध नहीं हटाने पर अड़े हैं. मंगलवार को करीब पांच बजे सिंचाई विभाग के एसडीओ बांध हटाने गोड़ारी पुल पर पहुंचे, तो किसानों को भनक लग गये. किसान भारी संख्या में पुल पर पहुंच गये. बांध हटाने पर जमकर बवाल हुआ. लेकिन, बांध हटाने में कामयाब नहीं हुए. आधे घंटे तक एसडीओ मनोज कुमार और किसानों के बीच कहासुनी होती रही. किसानों का कहना था कि बार-बार गोड़ारी का बांध हटाने के लिए क्यों अड़े हुए हैं. एसडीओ ने कहा कि ऊपर से पानी बढ़ाया गया है. बांध हटाने आया था. किसानों ने एक नहीं सुनी और अड़े रहे कि बांध किसी भी हाल में नहीं हटेगा. एसडीओ का कहना था कि आप ही जैसे किसान नीचे है, उन्हें भी पानी की जरूरत है. लेकिन, किसान कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. किसान अशोक तिवारी, गोपाल तिवारी समेत कई किसानों ने एसडीओ से कहा कि पूरा पानी नहीं रोका गया है. एसडीओ से किसानों ने कहा कि ऊपर खेत सूखा है. धान की रोपनी बाकी है. जब धान की रोपनी होगी, तब सोचा जायेगा. किसानों का आरोप था कि जब सकला रजवाहा गर्मी में सूखा हुआ था, तो कोई देखने नहीं आया कि फाॅल तोड़ा गया है. ऊपर के किसानों के खेतों का पटवन कैसे होगा. जब खेती का समय आया, तो बांध हटाने बार-बार आ रहे हैं. अब आप बांध हटाने नहीं आइयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version