साइफनकेबांधऔरपुलियाकेटूटनेसेकिसानचिंतित
प्रखंड क्षेत्र के दिनारा बेलवैयां गांव के समीप चौसा लाइन के सटे बनाये गये साइफन का बांध टूट जाने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. वहीं, पानी को कंट्रोल करने के लिए बनायी गयी पुलिया भी ध्वस्त हो गयी है.
दिनारा. प्रखंड क्षेत्र के दिनारा बेलवैयां गांव के समीप चौसा लाइन के सटे बनाये गये साइफन का बांध टूट जाने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. वहीं, पानी को कंट्रोल करने के लिए बनायी गयी पुलिया भी ध्वस्त हो गयी है. साइफन के जरिये लगभग तीन सौ एकड़ खेती का पटवन होता है. इस बात से सिंचाई विभाग बिल्कुल अनजान है कि इतना जल्दी टूटा कैसे. उसके ऊपर बनाया गया गार्ड रूम भी अब गिरने के कगार पर है. वहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. विभाग द्वारा बनाये गये गार्ड रूम की बगल से लोग भी आते-जाते हैं, जहां लोगों के गिरने की आशंका है. स्थानीय किसानों ने बताया कि बेलवैयां, मुस्तफापुर , धर्मागतपुर और सुंदरवन के किसानों को काफी परेशानी होगी. या तो उनकी फसलें पानी में डूब जायेंगी या तो फिर सूखा ही पड़ जायेगा. वहीं, आरटीआइ कार्यकर्ता विद्यासागर सिंह ने बताया कि जब पुलिया की रिपेयरिंग की जा रही थी, तो उस समय मेटेरियल में गड़बड़ी के मद्देनजर लघु सिंचाई विभाग से सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत रिपोर्ट मांगी गयी, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं उपलब्ध हुई, जो पटना राज्य सूचना आयोग में विचाराधीन है. आरटीआइ कार्यकर्ता ने बताया कि रिपेयरिंग के लिए एक करोड़ तेरह लाख रुपये की निकासी की गयी, लेकिन उस हिसाब से यहां काम नहीं हुआ. अगर सही ढंग से काम हुआ होता, तो यह नौबत नहीं आती. स्थानीय किसान शिवजी सिंह उर्फ बबुआजी, रंगजी सिंह, धर्मराज कुशवाहा आदि लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा खेत बेलवैयां के लोगों का है. सबसे ज्यादा अगर नुकसान होगा, तो बेलवैयां गांव के किसानों का होगा. विभाग इस पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कराये.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में सिंचाई विभाग के एक्सीक्यूटिव इंजीनियर संदीप कुमार ने कहा कि पुलिया ध्वस्त होने की जानकारी प्राप्त हुई है. सबसे पहले उसकी जांच करायी जायेगी. इसके बाद उसकी दोबारा रिपेयरिंग करायी जायेगी, ताकि खेती के समय लोगों को सहूलियत मिले. जांच में दोषी पाये जाने वालों पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है