21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुतराही नदी में आयी बाढ़ से फारुखगंज का इलाका जलमग्न

पानी की निकासी नहीं होने के कारण कैमूर पहाड़ी स्थित तुतला भवानी धाम से निकलने वाली तुतराही नदी में आयी बाढ़ से सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय सहित पूरा फारुखगंज इलाका जलमग्न हो गया है.

तिलौथू. स्थानीय एनएच-टूसी पथ पर बने तुतही पुल में दुकानदारों द्वारा कचरा फेंके जाने के कारण पुल पूरी तरह जाम हो गया है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण कैमूर पहाड़ी स्थित तुतला भवानी धाम से निकलने वाली तुतराही नदी में आयी बाढ़ से सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय सहित पूरा फारुखगंज इलाका जलमग्न हो गया है. कोडर, खंसारी व फारुखगंज क्षेत्र में पानी भर गया है. स्थिति यह हो गयी है कि इस क्षेत्र में किसानों द्वारा लगायी गयी धान की फसल भी पूरी तरह डूब गयी है. वहीं, किसानों को चिंता भी सताने लगी है कि अगर तुतही पुल में जमा हुए कचरे को नहीं हटाया जाता है, तो इस बरसात के मौसम में पहाड़ी नदी में इससे ज्यादा बाढ़ आ जाती है, तो फिर लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर जायेगा. खेतों में लगी धान की फसल भी सड़ जायेगी. वहीं, लोगों के घरों में भी पानी घुसने की पूरी प्रबल आशंका बन गयी है. कैमूर पहाड़ी स्थित तुतला भवानी से चलकर यह नदी नएका गांव, भिंसडा, चंदनपुरा, कोडर गांव के रास्ते फारुखगंज व खंसारी होते हुए तिलौथू बाजार के तुतही पुल के पास पहुंचती है और तुतही पुल होते हुए यह नदी तिलौथू स्थित सोन नदी में जाकर मिल जाती है. लेकिन, तिलौथू बाजार स्थित तुतही पुल में दुकानदारों द्वारा इतना कचरा फेंक दिया गया है, जिससे पुल पूरी तरह जाम है. इससे तुतला धाम से चलकर आने वाली तुतराही नदी का पानी तिलौथू पुल पर आकर पूरी तरह से थम गया है. नतीजतन, पुल से पहले का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है.

कौन-कौन क्षेत्र होगा प्रभावित

अगर तुतराही नदी में इससे अधिक बाढ़ का पानी आ जाये और तुतही पुल का जाम नहीं हटाया जायेगा, तब तिलौथू के सरस्वती विद्या मंदिर, तिलौथू टोला, सरैया का फारुखगंज, खंसारी, व चंदनपुरा का कोडर गांव का इलाका पूरी तरह से प्रभावित हो जायेगा.

अगर पुल की सफाई नहीं होगी, आयेगी दिक्कत

अगर तुतही पुल की साफ-सफाई नहीं करायी जाती है, तो पहाड़ी नदी में दोबारा बाढ़ आने पर स्थिति काफी भयावह बन जायेगी. पूरे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी और लोगों के घर भी डूबने लगेंगे. लोगों की खेती-बाड़ी भी बर्बाद हो जायेगी. तिलौथू प्रखंड क्षेत्र का कोडर और फारुखगंज, खंसारी एवं तिलौथू टोला का इलाका पूरी तरह से बाढ़ग्रस्त हो जायेगा. इस संबंध में तिलौथू की बीडीओ विनीता कुमारी का कहना है कि तुतही पुल जाम होने की सूचना मिली है. खंसारी और फारुकगंज का इलाका जलमग्न हो गया है. तुतही पुल को अतिशीघ्र साफ कराया जायेगा और पानी की निकासी अविलंब करायी जायेगी, ताकि स्थिति बाढ़ की न हो. वहीं, सीओ हर्ष हरि का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. मेरे द्वारा इसका निरीक्षण भी किया गया है. इस संबंध में बीडीओ से भी बातचीत हुई है. फारुकगंज व कोडर का इलाका पुल से पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलमग्न है. इसे अतिशीघ्र हमलोग साफ करवायेंगे और पुल से पानी की निकासी करायी जायेगी. प्रशासन इस बात को लेकर काफी गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें