23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर बाइक सवार पिता व पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत

सासाराम न्यूज : चेनारी-कुदरा स्टेट हाइवे पर शहीद कृष्ण कुमार स्मारक के समीप हुई घटना

सासाराम न्यूज : चेनारी-कुदरा स्टेट हाइवे पर शहीद कृष्ण कुमार स्मारक के समीप हुई घटना

चेनारी.

चेनारी-कुदरा स्टेट हाइवे पर शहीद कृष्ण कुमार स्मारक के समीप गुरुवार की दोपहर ईंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया. इस हादसे में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने भी इलाज के दौरान सदर हॉस्पिटल सासाराम में दम तोड़ दिया. मृतक पिता-पुत्र शिवसागर थाना क्षेत्र के शाहपुर (सिकरौरा) गांव निवासी 45 वर्षीय राजाराम और उसका बेटा करीब 23 वर्षीय राकेश कुमार पासवान बताया जाता है. परिजनों के अनुसार, पिता-पुत्र बाइक से चेनारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव अपने रिश्तेदार के घर आये थे. यहां गुरुवार को दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान शाहिद कृष्ण कुमार स्मारक (पशु अस्पताल) के पास हादसा हो गया. ईंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पिता की मौत हो गयी. वहीं बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना स्थल के आसपास रहे लोगों ने घायल राकेश कुमार को तत्काल सीएचसी चेनारी पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख बच्चे को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया. इधर, बाइक सवारों को धक्का मारने के बाद भाग रहे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों चालक सहित ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया. क्या कहते हैं थानेदारइस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें