गाजीपुर व सिंगरौली के बीच आज खेला जायेगा फाइनल

शहर के टाउन हाइस्कूल चैलेंजर ट्रॉफी नाइट क्रिकेट मैच का फाइनल रविवार को खेला जायेगा. फाइनल मैच में गाजीपुर क्रिकेट क्लब उत्तर प्रदेश की टीम प्रांजल स्पोर्ट क्लब सिंगरौली मध्य प्रदेश से भिड़ेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 9:59 PM

टाउन हाइस्कूल चैलेंजर ट्रॉफी नाइट क्रिकेट के छठे दिन खेले गये दो मैच, दोनों मैच में गाजीपुर ने मारी बाजी

फोटो-21- टाउन हाइस्कूल क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी व अतिथि.

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

शहर के टाउन हाइस्कूल चैलेंजर ट्रॉफी नाइट क्रिकेट मैच का फाइनल रविवार को खेला जायेगा. फाइनल मैच में गाजीपुर क्रिकेट क्लब उत्तर प्रदेश की टीम प्रांजल स्पोर्ट क्लब सिंगरौली मध्य प्रदेश से भिड़ेगी. मैच के फाइनल को लेकर आयोजन समिति ने तैयारी पूरी कर ली है. दर्शकों के भारी भीड़ जुटने की संभावना के मद्देनजर व्यवस्था की गयी है. आयोजन समिति के अध्यक्ष कुमार विजेता ने बताया कि गाजीपुर व सिंगरौली फाइनल में पहुंच चुकी है. इधर, मैच के छठे दिन गाजीपुर बनाम टारजन क्रिकेट टीम व एमएस स्पोर्ट औरंगाबाद व गाजीपुर के बीच खेला गया. इसमें दोनों मैच गाजीपुर ने जीता. जहां पहले मैच में टार्जन के कप्तान मिथिलेश और गाजीपुर के कप्तान शब्बीर हुसैन टॉस कराने मैदान में आये.

टॉस को टारजन क्रिकेट टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टारजन की ओर से अविनाश कुमार ने 23 गेंद पर 18 रन, अवधेश कुमार यादव ने 21 गेंद पर 10 रन, वीरू कुमार गुप्ता ने 12 गेंद पर 12 रन, कन्हैया ने तीन गेंद पर तीन रन, प्रशांत कुमार ने दो गेंद पर दो रन, बादल ने चार गेंद पर पांच रन, मिथलेश ने पांच गेंद पर दो रन तथा मिनी व अंशु पथिराना शून्य पर रन आउट हो पवेलियन लौट गये. टीम ने आठ विकेट खोकर 12 ओवर में सात अतिरिक्त रनों के साथ 60 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के लिए रखा. गाजीपुर की ओर से शब्बीर हुसैन ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो व अनुज ने तीन ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया. वहीं, दूसरी पारी खेलने उतरी गाजीपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया. गाजीपुर की ओर से सलामी बल्लेबाज आजाद नाबाद रहते हुए 18 गेंद पर 41 रन, अमित यादव पांच गेंद पर दो रन और सोनू सहवाग ने 12 बॉल पर 20 रन लेकर अपनी टीम को सात विकेटों से मैच जीता दिया. बालिंग कर रहे टारजन के अंशु को ही एक विकेट हाथ लगी.

उधर, दूसरी पारी एमएस स्पोर्ट औरंगाबाद व गाजीपुर के बीच खेला गया. इस मैच का हाल भी कुछ पहले मैच की तरह ही रहा. औरंगाबाद के कप्तान मंटू सिंह व गाजीपुर के कप्तान शब्बीर हुसैन ने टॉस की. पहले मैच की तरह ही टॉस गाजीपुर की विपक्षी टीम औरंगाबाद ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टारजन टीम ने अपनी ओर से अर्जुन व मंटू सिंह को पिच पर उतारा. अर्जुन चार गेंद पर दो रन बना ज्ञानेश्वर शर्मा के हाथों विकेट गवां बैठे. वहीं मंटू सिंह पिच पर टिक कर 21 गेंद पर 16 रन बना रजत के हाथों रन आउट हो गये. राज सिंह 12 गेंद पर सात रन, बंटी तीन गेंद पर दो रन, किशु सात गेंद पर आठ रन, सुधीर दो गेंद पर एक रन व करण शून्य पर आउट हो गये. लेकिन गौरव और राहुल ने बेहतर प्रदर्शन कर टीम का ग्राफ बढ़ाया. गौरव ने 19 गेंद पर 14 तो राहुल ने 17 गेंद पर 17 रन बनाया. 12 अतिरिक्त रनों के साथ टीम आठ विकेट खोकर 79 रन बनाया. गाजीपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ज्ञानेश्वर शर्मा व शब्बीर हुसैन ने दो-दो तो अनुज ने एक विकेट लिये. अपनी पारी खेलने उतरे गाजीपुर के बल्लेबाज अमित यादव ने पांच गेंद पर दो रन, रजत ने दो गेंद पर एक रन व आजाद, ज्ञानेश्वर शर्मा शून्य पर आउट हो गए. टीम की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सोनू सहवाग ने 20 गेंद पर 20 रन, नफीस (जानू) ने 29 गेंद पर 26 रन, आमिर हमा ने 19 गेंद पर 31 रन टीम के लिए बनाये. एक अतिरिक्त के साथ पांच विकेट खोकर गाजीपुर ने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 81 रन बनाये. टारजन की तरफ से गेंदबाजी कर रहे गौरव को दो, सुधीर और करण को एक-एक विकेट हाथ लगा.

Next Article

Exit mobile version