आइएएस यतेंद्र पाल पर एफआइआर दर्ज
सासाराम न्यूज : कोर्ट ने दिया था आदेश, डाटा ऑपरेटर शुभम कुमार ने पूर्व नगर आयुक्त पर लगाया था पिटाई का आरोप
सासाराम न्यूज : कोर्ट ने दिया था आदेश, डाटा ऑपरेटर शुभम कुमार ने पूर्व नगर आयुक्त पर लगाया था पिटाई का आरोप
सासाराम नगर.
कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार पांच नवंबर को नगर थाना ने पूर्व नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल (आइएएस) के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है. कोर्ट से दिये गये आदेश के बाद भी थाने में एफआइआर नहीं दर्ज की जा रही थी. इसको लेकर कोर्ट ने सख्ती दिखायी थी और नगर थानाध्यक्ष के खिलाफ नोटिस जारी किया था. लिपिक शुभम कुमार ने पूर्व नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में परिवाद दायर किया था. इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नगर थाना सासाराम को 13 जून 2024 को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आदेश दिया था. लेकिन, थाने में एफआइआर नहीं दर्ज की गयी. इसको लेकर फिर से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने 12 सितंबर को पत्र संख्या-210 के माध्यम से स्मार पत्र भी निर्गत किया, फिर भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. तब कोर्ट ने सासाराम नगर थानाध्यक्ष के खिलाफ नोटिस जारी किया था, जिसमें लिखा था कि नोटिस प्राप्ति के बाद तत्काल अपना प्रतिवेदन दें कि क्यों नहीं आपके द्वारा आज तक न्यायालय के आदेश का पालन किया गया. उसके बाद थाने में मामला दर्ज हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है