तुतला भवानी धाम के होटल में लगी आग

तुतला भवानी धाम के होटल में लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 8:57 PM

तिलौथू. थाना क्षेत्र के मां तुतला भवानी धाम स्थित एक होटल में गुरुवार की अहले सुबह आग लग गयी. इससे अगल-बगल में अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना पाकर दुकान मालिक तथा अगल-बगल के दुकानदारों ने किसी तरह से बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस संबंध में दुकान मालिक बलिराम शाह ने बताया कि अभी हम सुबह में आकर दुकान में झाड़ू लगा ही रही रहे थे कि अगल-बगल के दुकानदारों और ग्रामीण ने हल्ला किया कि आपकी दुकान में आग लग गयी है. दुकान के पिछले हिस्से में दौड़कर गये, तो देखा कि आग की लपटें काफी तेज हैं. इसके बाद हो हल्ला करने पर अगल-बगल के ग्रामीण व दुकानदार पानी लेकर टूट पड़े, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बहुत सारा सामान जल चुका था. उन्होंने बताया कि मां तुतला भवानी धाम में होटल चलाने का काम करता हूं. एक गुमटी में मड़ई लगाकर चाट, छोला, पकौड़ी, जिलेबी, समोसा इत्यादि बेचता हूं. आग सबसे पहले हमारी मड़ई में लगी. इसके बाद आग की लपंटे इतनी तेज हो गयीं कि पूरी गुमटी भी जल गयी. इसमें रखा आटा, मैदा, आलू, प्याज, बेसन, रिफाइन तेल आदि सब जलकर खाक हो गया. होटल के समान को बनाने में उपयोग में आने वाले सारे बर्तन भी जलकर राख हो गये. तत्पश्चात, फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गयी, लेकिन फायर ब्रिगेड के आने के पहले पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था. इनका कहना है कि लगभग हमारी दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया. हालांकि, अगल-बगल के दुकानदारों ने तालाब, पोखर तथा नल से पानी लाकर किसी तरह से आग को बुझाया. उन्हों ने सिगरेट पीकर तीली फेंके जाने से आग लगने की बात बतायी है. लेकिन, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अगर, ग्रामीणों की ओर से आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो मां तुतला भवानी धाम में सजी दुकानें जलकर राख हो जातीं. क्योंकि, सभी दुकान वहां पर एक सिद्ध में है और आग की लपटें भी काफी तेज थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version