दावथ. प्रखंड क्षेत्र के दावथ व बोदाढ़ी गांव के बधार में शनिवार को अचानक आग लग गयी. इससे खेत में गेहूं की खड़ी फसल व खलिहानों में रखे गेहूं के बोझे जल कर राख हो गये. शनिवार को दोपहर में अचानक गेहूं के खेत में आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग, देखते ही देखते खेतों में खड़ी गेहूं की फसल,खलिहानों में रखे गेहूं के बोझे व खेतों में भूसा बनाने के लिए छोड़े गये डंठल (पराली) जलकर राख हो गया. इससे छोटे-छोटे किसानों को लाखों रुपए की फसल व पशुओं का चारा जलकर राख हो गया.आग कैसे लगी इसकी सही जानकारी नहीं मिल सकी. खेत व खलिहानों में काम कर रहे किसानों ने बताया कि आग दावथ गांव से दूर पश्चिम दिशा की से तरफ से आया. जब तक लोग कुछ समझ पाते,तब तक पछुआ हवा के कारण आग गांव के करीब पहुंच गया. सहिनाव, हिरापुर, बिठवां, दावथ, बोदाढ़ी, मठियां, कल्याणी आदि गांवों के खेत खलिहानों को अपने चपेटे में ले लिया. थाना सहित फायर ब्रिगेड, जिला मुख्यालय को भी इसकी सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष कृपाल जी स्वयं अग्निशमन गाड़ी के साथ पहुंचे. परंतु आग पर काबु पाने में एक- दो- छोटे वाहन बौने साबित हो रहा थे, क्योंकि आग का केंद्र एक जगह नहीं था, बल्कि यह एक से डेढ़ किलोमीटर तक के घेरे में था. हालांकि गांव के बच्चे, बुढ़े सभी लोगों ने अपने तरफ से आग बुझाने व गांव में प्रवेश करने से रोकने का भरपूर प्रयास किया. कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी आयी, लेकिन तब तक काफी कुछ बर्बाद हो चुका था. जानकारी के अनुसार, जिन लोगों का फसल नष्ट हुआ है, उनमें सबसे अधिक धनजी पांडेय का नौ बीघे की खड़ी फसल,राज किशोर भगत का चार बीघा सहित गांव के लगभग पचास लोगों के फसल व चारा जल कर नष्ट हो गया हैं. लगभग सौ बीघे से अधिक खेत में खड़ी फसल व लगभग ढाई सौ बीघे का पुआल व गेहूं का भूसा भी जल गया.
आग लगने से फसल सहित मवेशियों का चारा हुआ राख
प्रखंड क्षेत्र के दावथ व बोदाढ़ी गांव के बधार में शनिवार को अचानक आग लग गयी. इससे खेत में गेहूं की खड़ी फसल व खलिहानों में रखे गेहूं के बोझे जल कर राख हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement