सासाराम में जुआ खेलने के दौरान मारपीट के बाद फायरिंग, आधा दर्जन घायल , एक को लगी गोली

सासाराम में जुआ खेलने के दौरान मारपीट की घटना हुई. इस घटना को लेकर फायरिंग का भी मामला सामने आया है. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं, एक व्यक्ति को गोली भी लगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2022 3:40 PM

सासाराम: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. जुआ खेलने के दौरान मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना में लगभग छह लोग घायल हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पातल में चल रहा है. फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली भी लगी है. घटना के बाद क्षेत्र में आफरा- तफरी का माहौल हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

आधा दर्जन घायल 

मामला जिले के भानस ओपी अंतर्गत बसडीहा टोला का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में जुआं खेलने के लिए मना करने पर झगड़ा और मारपीट शुरू हो गई. मारपीट गोलीबारी का रूप ले लिया. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, संजय चौधरी नाम के व्यक्ति को लगने की बात कही जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित को परिजनों ने बताया कि गांव में जुआ खेलने के लिए मना करने पर गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने घर पर पहुंचकर कर मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में लगभग आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं , जिनका इलाज सासाराम के सदर अस्पताल चल रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. मामले की जांच में जुट गई है.

दीपावली के दिन हुई कई घटनाएं

बता दें कि दीपावली के दिन बिहार के कई जिलों में अपराधिक घटनाएं हुई हैं. बेगूसराय और गया में हत्या का मामला सामने आया है. वहीं, पटना में फायरिंग की घटना हुई है. दीपावली के दिन इस तरह की कई घटनाएं बिहार में हुई है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version