जमुहार में खुला वाहनों का पहला ऑटोमेटिक फिटनेस जांच केंद्र

नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार की बगल में राज्य का छठा और जिले का पहला ऑटोमेटिक फिटनेस केंद्र खुला. इसका उद्घाटन शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी बाबूराम ने फीता काटकर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:01 PM

सासाराम ऑफिस. नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार की बगल में राज्य का छठा और जिले का पहला ऑटोमेटिक फिटनेस केंद्र खुला. इसका उद्घाटन शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी बाबूराम ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के पश्चात डीटीओ ने कहा कि अब ऑटो, बस, ट्रैवलर, जीप-टैक्सी सहित अन्य कॉमर्शियल और गुड्स वाहनों की फिटनेस यहां पर जांच की जायेगी. जिले में करीब दो लाख वाहनों का परिचालन किया जा रहा है. ऐसे में वाहनों की फिटनेस जांच ऑटोमेटिक पद्धति से होने से सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आयेगी. संचालक सह निर्देशक जावेद आलम व रामगोपाल ने बताया कि कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस जांच करने के लिए अब घंटों इंतजार करना नहीं पड़ेगा और डीटीओ कार्यालय के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे. स्कैनर से एक बार गाड़ी गुजरेगी और 15 मिनट के अंदर प्रमाणपत्र मिल जायेगा. उन्होंने बताया कि केंद्र पर वाहनों को सभी तकनीकी पद्धति के पहलुओं को परखते हुए फिटनेस टेस्ट होगा. वाहन की बॉडी से लेकर सेफ्टी मेजर्स की भी ऑटोमेटिक जांच होगी. नये और पुराने वाहनों को फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत केंद्र के रूप में यह सेंटर कार्य करेगा. इससे वाहन मालिक मोटर वाहन सुरक्षा नियमों का पालन आसानी से कर सकेंगे. मौके पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, एमवीआइ नंदलाल कुमार, गुड्डू कुमार, तिलौथू सर्विस सेंटर के निसार अहमद, पूर्व मुखिया रामबचन सिंह रामबचन, जावेद जोश समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version