15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से लूटकांड में शामिल अपराधी सहित पांच गिरफ्तार

धौडाढ़ में विगत 24 मार्च को मेदनीपुर गांव निवासी व्यवसायी बजरंगी चौधरी से लूटकांड में शामिल अपराधी व चार अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शिकंजा. धौडाढ़ में हुई थी घटना, रुपये, मोबाइल व लैपटॉप लूट लिया था

गोली से घायल होने के बाद व्यवसायी की इलाज के दौरान हो गयी थी मौत

गिरफ्तार अपराधियों में एक बक्सर, एक पटना और तीन रोहतास के शामिल

पांच कट्टा, एक पिस्टल, एक सिक्सर, 36 कारतूस, दो खोखे, दो लैपटॉप, एक वाॅकी-टॉकी चार्जर, चार मोबाइल व गैस कटर व सिलिंडर बरामद

फोटो-1- नगर थाने में प्रेसवार्ता करते एसपी व अन्य.

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण

धौडाढ़ में विगत 24 मार्च को मेदनीपुर गांव निवासी व्यवसायी बजरंगी चौधरी से लूटकांड में शामिल अपराधी व चार अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कांड के उद्भेदन के दौरान पुलिस ने तीन लूटकांडों का उद्भेदन किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव निवासी ददन पासवान का बेटा बिट्टू पासवान, सासाराम के करवंदिया थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी विनय कुमार का बेटा हेमंत कुमार, धौडाढ़ थाना क्षेत्र के धनकाढ़ा निवासी कौशल सिंह का बेटा योगेश कुमार, धौडाढ़ थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी विजय राम का बेटा मनोरंजन कुमार व पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी राजेंद्र लाल का बेटा विष्णु कुमार शामिल है. अपराधियों के पास से पांच कट्टे, एक पिस्टल, एक सिक्सर, पिस्टल की 7.65 एमएम 25 गोली, 315 बोर की 11 गोली, 315 बोर का एक खोखा, एक टूटा हुआ खोखा, एचपी कंपनी का लैपटॉप, सोनी कंपनी का एक लैपटॉप, तीन मोबाइल, वीवो कंपनी का एक टूटा हुआ मोबाइल, एक गैस कटर, गैस पाइप, एक वॉकी-टॉकी, दो वॉकी-टाकी चार्जर व पांच लीटर का गैस सिलिंडर बरामद किया गया है. इसकी जानकारी मंगलवार की रात आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी विनीत ने दी.

एसपी ने बताया कि गत 24 मार्च को मेदनीपुर गांव निवासी बजरंगी सिंह तिलौथू रोड स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान डिलियां नहर सड़क पर मेदनीपुर गांव छठ घाट के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रुपये, मोबाइल और लैपटॉप लूटने का विरोध करने पर उन्हें गोली मार जख्मी कर दिया था. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद धौडाढ़ थानाध्यक्ष व सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. मानवीय व तकनीकी अनुसंधान के दौरान इस कांड में बिट्टू पासवान, योगेश कुमार व मनोरंजन कुमार की संलिप्तता पायी गयी. विगत आठ अप्रैल को सूचना मिली कि योगेश व बिट्टू सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महद्दीगंज स्थित रवि रंजन के मकान में किराये पर रह रहे हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों की निशानदेही पर धौडाढ़ के मेदनीपुर गांव निवासी मनोरंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहां से लूट का सामान बरामद किया गया. इसके बाद दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. एसपी ने बताया कि इस उद्भेदन में तीन लूटकांडों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने लूटकांडों में संलिप्तता स्वीकार किया है.

बिट्टू पासवान विभिन्न कांडों में शामिल

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बिट्टू पासवान विभिन्न कांडों में संलिप्त है. डुमरांव में दो, दो बगेनकलां, दो दिनारा व दो नटवार थाने में इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. वहीं, योगेश व हेमंत के विरुद्ध बक्सर के राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है. वहीं, विष्णु के विरुद्ध चांदी थाने व खगौल थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें