स्वरोजगार के लिए पांच ने खरीदीं बसें, तीन को ही मिला अनुदान

रोजगार के लिए पांच लोगों ने बसें खरीदीं, जिनमें से तीन लोगों को सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रुपये अनुदान राशि का लाभ मिला. शेष अन्य दो लोगों को बसें खरीदने के बाद भी अब तक अनुदान राशि का इंतजार है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:05 PM
an image

सासाराम सदर. स्वरोजगार के लिए पांच लोगों ने बसें खरीदीं, जिनमें से तीन लोगों को सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रुपये अनुदान राशि का लाभ मिला. शेष अन्य दो लोगों को बसें खरीदने के बाद भी अब तक अनुदान राशि का इंतजार है. यह हाल मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का है, जहां प्रखंड व सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार की ओर से शुरू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए बसें खरीदने पर सरकार की ओर प्रति लाभुक पांच-पांच लाख रुपये की अनुदान राशि देने का प्रावधान है. इसको लेकर जिला परिवहन विभाग इस योजना के पहले चरण के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन, स्वीकृति व चयनित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

विभाग के अनुसार, स्वरोजगार सहित प्रखंड व सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार की ओर से यह योजना (मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना) संचालित की गयी है. जिसके अंतर्गत बसें खरीदने पर प्रति लाभुक को पांच लाख रुपये की अनुदान राशि का भुगतान कर उन्हें योजना से लाभान्वित किया जाता है. इसके लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों के 175 लोगों ने आवेदन किया था. इसके बाद विभाग की ओर से प्राप्त आवेदनों की जांच व सत्यापन करने की प्रक्रिया पूरी की गयी. इस दौरान विभाग की ओर से जांचोपरांत कुल प्राप्त आवेदनों में से 112 आवेदन को ही स्वीकार किया गया, शेष विभिन्न कारणों से अमान्य कर दिये गये.

योजना के लिए 73 चयनित, अब तक पांच ने खाता खोला

विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के लिए स्वीकृत किये गये 112 आवेदन में से सबसे पहले विभाग ने 73 लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए चयनित किया. इससे उक्त 73 लोगों को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का लाभ मिलना तय हो गया है. लेकिन, इसमें से मात्र अब तक पांच लोगों ने ही इस योजना के अंतर्गत बसें खरीदने का खाता खोला है. इसमें से तीन लोग इस योजना के अंतर्गत बसें खरीदने पर पांच-पांच रुपये का अनुदान राशि का लाभ प्राप्त कर चुके है. शेष को योजना की अनुदान राशि का भुगतान के लिए विभाग अग्रसर है.

प्रत्येक प्रखंड से कम से कम सात लोगों को लाभ देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के पहले चरण के तहत जिले के प्रत्येक प्रखंड में कम से कम सात लोगों को योजना से लाभान्वित करने का उद्देश्य है. इसको लेकर सरकार ने विभाग को जिले के 126 लोगों को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का लाभ देने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में कम से कम सात लोगों को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके आलोक में कुल 175 आवेदन प्राप्त हुआ था. इसमें से जांच व सत्यापन पश्चात कुल 112 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है. तो वहीं इसमें से 73 को चयनित किया गया है. इस क्रम में अब तक पांच लोगों ने बसें क्रय कर ली है. जिसमें तीन को 15 लाख रुपये का अनुदान राशि का भुगतान कर दिया गया है. शेष के लिए अग्रेतर प्रयास किया जा रहा है. उन्हें भी जल्द अनुदान राशि मुहैया कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version