स्टेट ताइक्वांडो में जिले के पांच खिलाड़ियों ने जीता मेडल

स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के पांच खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किया. मोतिहारी में 16 जून को संपन्न हुई प्रतियोगिता के 80 किलोग्राम भार वर्ग में दिवाकर कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:33 PM

सासाराम नगर. स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के पांच खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किया. मोतिहारी में 16 जून को संपन्न हुई प्रतियोगिता के 80 किलोग्राम भार वर्ग में दिवाकर कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है. इस प्रतियोगिता के लिए जिले सात खिलाड़ियों का चयन विभिन्न भार वर्ग में किया गया था. राजवीर सिंह को कैडेट बालक वर्ग के 57 किलोग्राम में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. वहीं जूनियर बालिका वर्ग के 42 किग्रा भार वर्ग में गीतांजलि कुमारी ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया. सीनियर बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी ने 49 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता, जबकि 44 किलोग्राम भार वर्ग के मैच में श्रद्धा सत्या ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया. इसकी जानकारी जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव ने दी. उन्होंने बताया कि संघ के सचिव धनंजय कुमार और कोच रितेश कुमार की देखरेख में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version