नो इंट्री का अनुपालन कराने के लिए शहर में पांच प्वाइंट बनाये गये

अनुमंडल प्रशासन ने शहर में जाम की समस्या को दूर करने एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू करने के लिए संशोधित आदेश बुधवार को जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:05 PM

डेहरी नगर. अनुमंडल प्रशासन ने शहर में जाम की समस्या को दूर करने एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू करने के लिए संशोधित आदेश बुधवार को जारी किया है. अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने पत्र जारी कर कहा है कि जिला पदाधिकारी रोहतास के आदेश पत्र के आलोक में डेहरी शहर के अंतर्गत यातायात के सुचारू प्रबंधन एवं जाम की समस्या दूर करने के वास्ते निम्नवत व्यवस्था में आंशिक संशोधन लागू किया जाता है. कहा है कि एनएचटू के पास अवस्थित बस स्टैंड में सासाराम से आने वाली बस रामरानी चौक के पास नहीं आकर वीर कुंवर सिंह चौक से सीधे एनएच दो के रास्ते पाली पुल के आगे बुद्धा विहार होटल से मुड़कर बायें सर्विस रोड से बस स्टैंड में आयेगी. स्टेशन रोड के पास अवस्थित बस स्टैंड के पास आने वाले सभी बस एक साइड में एक कतार में बस स्टैंड में लगेंगे. कहा है कि नो इंट्री के अनुपालन के लिए शहर में पांच नो इंट्री प्वाइंट बनाये गये हैं. इनमें शहर में भारी वाहन एवं माल वाहक 3000 किलोग्राम से अधिक खासकर बालू लदे वाहनों का अपराह्न चार बजे से अपराह्न सात बजे तक प्रवेश निषिद्ध रहेगा. नो इंट्री के समय अवधि में शहर में किसी प्रकार की लोडिंग-अनलोडिंग करना पूर्णता बंद रहेगा. शहर के रामारानी चौक ,चुना भट्ठा चौक, मोहनिया बिगहा चौक, तारबंगला चौक, पाली पुल एनएच दो की दोनों तरफ नो इंट्री प्वाइंट बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version