Loading election data...

नगर प्रशासन ने विरोध के बीच जबरन बनवाया यात्री शेड, मामला पहुंचा थाना

नगर निगम सेल्स टैक्स कार्यालय की दूसरी तरफ व जीटी रोड के दक्षिण अपना पांचवां यात्री शेड बनाने में कामयाब रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:51 PM

सासाराम नगर. नगर निगम सेल्स टैक्स कार्यालय की दूसरी तरफ व जीटी रोड के दक्षिण अपना पांचवां यात्री शेड बनाने में कामयाब रहा. श्रीराम जानकी मंदिर व चंदेश्वरी काली मंदिर न्यास समिति की कथित जमीन पर बिना एनओसी जबरन सोमवार की आधी रात यात्री शेड का निर्माण पूरा कर लिया गया, जिसका ट्रस्टियों ने विरोध जताया है और नगर थाने में नगर आयुक्त, एसडीओ, सीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी और सिटी मैनेजर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आवेदन इ-मेल के माध्यम से भेजा गया है. साथ में पुलिस अधीक्षक को भी इ-मेल किया गया है. इसके साथ ही नगर आयुक्त के खिलाफ यह तीसरा आवेदन थाने में एफआइआर करने का दिया गया है. इसके पहले नगर आयुक्त पर बोर्ड की बैठक में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर डेहरी एससी-एसटी थाने में कोर्ट के निर्देश पर एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं, दूसरा आवेदन नगर थाने में धूल फांक रहा है.

ट्रस्टियों ने लिखा है राज्य न्यास बोर्ड को पत्र

ट्रस्टी यात्री शेड निर्माण का विरोध कर नया प्रस्ताव दिये थे. लेकिन, निगम ने उनकी एक नहीं सूनी. ट्रस्ट के सचिव सूर्यकुमार सिंह उर्फ रविकांत सिंह ने बताया कि विरोध करने पर हमें जेल भेजने का भय दिखाया गया और काली मंदिर की जमीन जबरन हड़प ली गयी. निगम ने वहां यात्री शेड के साथ-साथ ऑटो व टोटो स्टैंड बना दिया. इस संबंध में हमलोगों ने राज्य न्यास बोर्ड को भी पत्र लिखा है.

अध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ कार्य

इस ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष सासाराम के अंचलाधिकारी हैं, जिनकी उपस्थिति में यात्री शेड का निर्माण कराया गया है. ट्रस्ट के सचिव ने इनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई करने का पत्र लिखा है. हालांकि इस मामले पर सीओ सुधीर कुमार ओंकारा ने बताया कि पुराने नक्शे के अनुसार यह जमीन सड़क की चाट है. लेकिन, म्युनिसिपल सर्वे का इसका खतियान है. ऐसे में इस जमीन का मामला न्यायालय से ही निबट पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version