14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभातफेरी से स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का आगाज

सासाराम न्यूज : बिहार विधान परिषद के सभापति ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

सासाराम न्यूज : बिहार विधान परिषद के सभापति ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

सासाराम ऑफिस.

अपना जिला रोहतास 52 वर्षों का हो गया है. इस उपलक्ष्य में शनिवार को जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसका आगाज शनिवार की सुबह सात बजे शहर में प्रभातफेरी निकाल कर हुआ. प्रभातफेरी सासाराम रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट से निकली, जो धर्मशाला रोड, पुरानी जीटी रोड के माध्यम से फल मंडी, पोस्ट ऑफिस चौक, कलेक्ट्रेट, नगर निगम कार्यालय, करगहर-कचहरी मोड़, सदर अनुमंडल कार्यालय, काली स्थान, प्रभाकर मोड़, मॉडल थाना, सदर प्रखंड कार्यालय होकर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम पहुंच संपन्न हो गयी. प्रभातफेरी में श्रीशंकर इंटर स्तरीय विद्यालय तकिया सासाराम, शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय सासाराम, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज सासाराम, रमा जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सासाराम, उच्च विद्यालय चौखंडी पथ सासाराम, संत जोसेफ स्कूल सासाराम, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल सासाराम, संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सासाराम, बाल विकास विद्यालय सासाराम के 50-50 बच्चे, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट के साथ 14 वर्ष के ऊपर के बच्चे स्कूल पोशाक में स्थापना दिवस पर आधारित स्लोगन, बैनर, वाद्य यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के साथ थे. वहीं पदाधिकारी व शहर लोग शामिल भी शामिल रहे. इस प्रभातफेरी को उप विकास आयुक्त सह नगर आयुक्त विजय कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता विनय प्रताप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभातफेरी को डीडीसी, डीइओ, डीएसओ ने संबोधित करते हुए कहा कि अपना रोहतास जिला 52 साल का हो गया है. 10 नवंबर 1972 को जिले की स्थापना हुई थी, तभी से 10 नवंबर 1972 से लेकर अब तक हर साल 10 नवंबर को जिला स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी उपलक्ष्य में जिला प्रशासन के तत्वावधान में विभिन्न विभागों के सहयोग से 52 वर्षीय रोहतास जिले के इतिहास, संस्कृति और विरासत को याद करते हुए दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें