20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टे व कैश के साथ चार अपराधी धराये

सासाराम न्यूज : ट्रक चालक से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

सासाराम न्यूज : ट्रक चालक से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

सासाराम सदर.

शिवसागर थाना अंतर्गत एनएचटू पर ग्राम घोरघट के समीप सोमवार की रात आलू लदे ट्रक चालक व सहायक चालक से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस लूटकांड में पुलिस ने कट्टा व लूटे गये पैसों की बरामदगी के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी भी इस कांड में संलिप्त दो अपराधी फरार हैं. इसकी जानकारी सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब एक बजे अपराधियों ने शिवसागर थाना अंतर्गत एनएचटू पर घोरघट गांव स्थित एमके होटल के पास रोड पर लोहे का कील गाड़ दिया था. इससे बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) से सासाराम आ रहे आलू लोड 14 चक्का ट्रक का अगला चक्का पंक्चर हो गया. ट्रक का चक्का पंक्चर होने के बाद ट्रक चालक व सह चालक गाड़ी का निरीक्षण करने के लिए नीचे ट्रक से उतरे, तो अज्ञात छह अपराधियों ने कट्टा व चाकू सटाकर चालकों से दो एंड्राइड मोबाइल समेत 14 सौ रुपये लूट लिये.

इसके संदर्भ में चालक केशव यादव पिता हृदय राम यादव ग्राम लुटिया थाना लम्भुआ, जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के बयान पर शिवसागर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस कांड का त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1 के नेतृत्व में पुनि सह थानाध्यक्ष शिवसागर राकेश गोसाई, पुअनि जितेंद्र कुमार सिंह, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि तिल्ला उरांव की टीम बनायी गयी. इसके बाद टीम ने सशस्त्र बल के साथ ग्राम घोरघट कुम्हउ गेट और पताढ़ी में छापेमारी कर घटना में शामिल चार अपराधियों को कट्टा, मोबाइल एवं कैश 14 सौ रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. शेष दो अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

इन अपराधियों की गिरफ्तारी

सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सोनू कुमार पिता शिवमुरत, मनोज बिंद पिता सीताराम बिंद, कृष्ण कुमार पिता स्व. जितेंद्र बिंद व डब्लू यादव पिता हरि यादव सभी शिवसागर थाना क्षेत्र के ग्राम पताढ़ी के रहने वाले हैं. इसमें अपराधी कृष्णा कुमार और डब्लू यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. ये दिनारा व कोचस थाना अंतर्गत दर्ज कांड में जेल जा चुके हैं. अन्य का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें