युवक को गोली मारकर भागते चार अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़े, पुलिस ने बचाया

गोली की आवाज सुन दौड़े ग्रामीणों ने गोली मार भाग रहे पांच अपराधियों का पीछा किया, जिनमें से चार को पकड़ लिया गया. पकड़े गये अपराधियों को ग्रामीण मार डालने पर उतारू थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:02 PM
an image

बिक्रमगंज. बिक्रमगंज थाना अंतर्गत बलुआही गांव में शनिवार की रात नौ बजे अचानक गोली चलने की आवाज पर अफरातफरी मच गयी. इस दौरान हल्ला हुआ कि ललन साह के पुत्र उमेश को गोली मार अपराधी भाग रहे हैं. गोली की आवाज सुन दौड़े ग्रामीणों ने गोली मार भाग रहे पांच अपराधियों का पीछा किया, जिनमें से चार को पकड़ लिया गया. पकड़े गये अपराधियों को ग्रामीण मार डालने पर उतारू थे. इसी बीच पुलिस पहुंच गयी और सभी को अपने कब्जे में ले लिया. इनमें से दो की हालत गंभीर है. सभी को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. वहीं, अपराधियों की गोली से घायल उमेश कुमार को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं. पुलिस पकड़े गये चारों अपराधियों की जांच परख के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में है.

इस संबंध में डीएसपी कुमार संजय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि ग्रामीणों के हत्थे चढ़े अपराधी बलुआही गांव निवासी भुअर ठाकुर के बुलावे पर सभी थे. तीन अपराधी कार, जबकि दो अपराधी पल्सर बाइक से बलुआही गांव पहुंचे थे. भुअर ठाकुर का उसके ममेरे भाई के साथ किसी बात को लेकर विवाद है, उसी विवाद में धमकाने के लिए सभी अपराधी आये थे. लेकिन, वाद-विवाद में अपराधी गोली चलाने लगे. इसी बीच बिक्रमगंज से ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे ललन साह के 18 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार को एक गोली लग गयी. सीने में गोली लगते ही उमेश वहीं पर गिर गया. उमेश को गोली लगते ही अपराधी भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने ललकार कर भुअर ठाकुर समेत कुल छह अपराधियों में से चार को पकड़ लिया. उन्मादी भीड़ ने सभी को ठिकाने लगाने की नीयत से पिटाई शुरू की. इसी बीच पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों के हत्थे चढ़े अपराधियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. पकड़े गये अपराधियों में सासाराम थाना अंतर्गत शाहपुर गांव निवासी सुदर्शन पासवान का पुत्र मुकेश पासवान, जानी बाजार सासाराम निवासी दिनेश सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार, कोठा टोला सासाराम निवासी बृजमोहन शर्मा का पुत्र बादल कुमार और अकोढ़ीगोला के तेंदुआ खुर्द गांव निवासी ओस कुमार का पुत्र राहुल कुमार शामिल है. डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि अपराधियों की कार और बाइक की जांच पड़ताल जारी है. हालांकि, पुलिस को अपराधियों के पास से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है. इस संबंध में गोली से घायल ललन साह के पुत्र उमेश कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चारों को आरोपित करार देते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.

सासाराम से अपराधी कैसे और क्यों पहुंचे बिक्रमगंज

बलुआही गोलीकांड में अब तक जो भी तथ्य जांच में सामने आये हैं, उसके अनुसार डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि बलुआही गांव निवासी भुअर ठाकुर का संबंध इन सभी अपराधियों से है. हालांकि, इससे पहले भी मॉब लिंचिंग की घटना में तीन में से दो अपराधियों की मौके पर ही हो गयी थी. गौरतलब है कि 18 नवंबर 2023 को सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी मोड़ के समीप रिटायर्ड फौजी नीमा गांव निवासी की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. गोली मारने के बाद तीनों अपराधी गोशालडीह की तरफ भाग रहे थे, तब सभी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये. इनमें से दो अपराधियों की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि तीसरे को अधमरे स्थिति में पुलिस ने पकड़ा था. उसी के आधार पर पुलिस उस घटना के मास्टरमाइंड तक पहुंची और अब उक्त घटना का मुख्य मास्टरमाइंड जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
Exit mobile version