Loading election data...

दुर्घटना में मरे चारों युवकों का सोन तट पर हुआ दाह संस्कार

शहर के राजपूतान मुहल्ला व कचौड़ी गली के रहने वाले चार युवकों की औरंगाबाद में जीटी रोड पर डंपर से कार की टक्कर में हुई मौत पर उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:47 PM

डेहरी. शहर के राजपूतान मुहल्ला व कचौड़ी गली के रहने वाले चार युवकों की औरंगाबाद में जीटी रोड पर डंपर से कार की टक्कर में हुई मौत पर उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा है. रविवार को एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा नेता पूर्व विधायक ई. सत्यनारायण सिंह, एनडीए के पूर्व प्रत्याशी रिंकू सोनी ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. गौरतलब है कि सीमावर्ती औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड ओवरब्रिज बाइपास के पास कार ने शनिवार की देर शाम पीछे से डंपर में टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में कार सवार शहर के चार युवकों कचौड़ी गली निवासी मुरारी प्रसाद सेठ के पुत्र रौशन कुमार, उसका चचेरा भाई राजपूतान मुहल्ला निवासी गुलाबी प्रसाद गुप्ता के पुत्र शनि कुमार, दीपक शौंडिक के पुत्र युवराज कुमार व उदय गुप्ता के पुत्र विशाल उर्फ राजा कुमार की मौत हो गयी. वहीं, दुर्घटना में घायल राजपूतान मुहल्ला निवासी अरविंद सिंह के 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार का इलाज वाराणसी में चल रहा है.

चौथे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

गंभीर रूप से घायल कचौड़ी गली निवासी रौशन कुमार की मौत नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान हो गयी. उसका पोस्टमार्टम सासाराम में किया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों में विशाल उर्फ राजा उदय गुप्ता का एकमात्र पुत्र था. वहीं, शनि कुमार की शादी हो गयी थी. मृतकों के परिजनों के रोने से मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया है. उक्त मृत चारों लड़कों का अंतिम संस्कार रविवार को पाली सोन तटीय श्मशान घाट पर किया गया. घटना की सूचना मिलते हीं उक्त नेताओं ने श्मशान घाट और उनके घरों पर पहुंच परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. उक्त नेताओं ने मृतकों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति और शोक की इस घड़ी में परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version