Loading election data...

फ्रॉडों ने पंचायत रोजगार सेवक के खाते से उड़ाये 90 हजार रुपये

Victim made on the pretext of updating KYC of electricity connection

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 9:42 PM

बिजली कनेक्शन का केवाइसी अपडेट करने का झांसा देकर बनाया शिकार डेहरी नगर. बिजली कनेक्शन का केवाइसी अपडेट करने का झांसा देते हुए ठगों ने करगहर प्रखंड में पदस्थापित पंचायत रोजगार सेवक के खाते से 90547 रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में पंचायत रोजगार सेवक उपेंद्र कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने आवेदन में पंचायत रोजगार सेवक ने बताया है कि मैं वर्तमान में रोहतास जिले के करगहर प्रखंड में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हूं. मेरा बैंक खाता तिलौथू प्रखंड के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में है. अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन पर बताया गया कि मैं बिजली ऑफिस दाउदनगर से बोल रहा हूं. आपके बिजली कनेक्शन का केवाइसी नहीं कराया गया है. इसके कारण बिजली काट दी जायेगी. मेरे द्वारा उस व्यक्ति को बताया गया कि मैं अभी दाउदनगर में नहीं हूं. जब दाउदनगर में आयेंगे, तो केवाइसी करवा लेंगे. मेरी बात सुनने के बाद उस व्यक्ति द्वारा बताया गया कि आपका केवाइसी ऑनलाइन कर देता हूं. आप अपने मोबाइल पर सुविधा एप डाउनलोड कर लें. इसके माध्यम से केवाइसी हो जायेगा. मेरे द्वारा सुविधा एप डाउनलोड कर लेने के बाद सुविधा एप के स्मार्ट मीटर एप से पेमेंट करने को कहा गया. मेरे द्वारा भुगतान करने का मैसेज नहीं आया. इस पर उक्त व्यक्ति द्वारा कहा गया कि मैसेज क्यों नहीं आया. मेरे द्वारा दूसरा एप लोड करने के बाद उसे ओपन करने को कहा गया. पुनः सुविधा एप पर डालने को कहा गया. मेरे द्वारा एटीएम का प्रयोग सुविधा एप से किया गया. डालने के बाद मेरे खाते से 49000, 5000, 5000, 29992, 1534 रुपये निकाल लिये गये.

Next Article

Exit mobile version